Published : Jan 20, 2026 09:43 am IST, Updated : Jan 20, 2026 09:59 am IST
Yoga With Swami Ramdev LIVE: मिसाइल-रॉकेट से पहले रोगों से बचने की करें तैयारी!
जब मिसाइलें आसमान निगलने लगें, जब जंग जमीन पर उतर आए, जब दुनिया अपने ही हाथों अपनी कब्र खोदने लगे. उस दिन जमीन पर नहीं, आसमान से हुकूमत चलेगी. ये हैं वो परिंदे जो कयामत के दिन उड़ने के लिए बनाए गये हैं जिन्हें दुनिया 'डूम्सडे प्लेन' कहती है.