Trump Threatens France: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब फ्रांस को धमकी दी है। प्रस्तावित 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने के आमंत्रण को फ्रांस द्वारा ठुकराने के बाद ट्रंप ने इस तरह की चेतावनी दी है। ट्रप ने फ्रेंच वाइन और शैम्पेन पर 200 परसेंट टैरिफ लगाने की बात की है। अमेरिकी नेता ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से ग्रीनलैंड के बारे में मिला एक प्राइवेट मैसेज भी शेयर किया है।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं उसकी वाइन और शैम्पेन पर 200 परसेंट टैरिफ लगा दूंगा और वह शामिल हो जाएगा। लेकिन, उसे शामिल होने की जरूरत नहीं है।" अमेरिका की ओर से प्रस्तावित बोर्ड मूलरूप से युद्धग्रस्त गाजा के पुनर्निर्माण की देखरेख के लिए बनाया गया था।
ट्रंप ने शेयर किया मैक्रों का प्राइवेट मैसेज
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्रों का एक प्राइवेट मैसेज पोस्ट किया, जिसमें फ्रेंच राष्ट्रपति ने ट्रंप से कहा कि वो ईरान और सीरिया के मुद्दों पर सहमत हैं, लेकिन उनसे कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ट्रंप ग्रीनलैंड पर क्या कर रहे हैं?
फ्रांस ने उड़ाया ट्रंप का मजाक
फ्रांस ने ट्रंप के ग्रीनलैंड पर जोर देने को लेकर अमेरिका का मजाक भी उड़ाया। एक्स पर एक पोस्ट में फ्रांसीसी यूरोप और विदेश मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट ने लिखा, "अगर किसी दिन आग लग जाए, तो फायर फाइटर दखल देंगे, तो बेहतर है कि अभी घर जला दिया जाए।" इसी तरह की तुलना करते हुए कहा गयया, "अगर किसी दिन शार्क हमला कर सकती है, तो दखल दिया जाएगा, तो बेहतर है कि अभी लाइफगार्ड को खा लिया जाए और अगर किसी दिन कोई दुर्घटना होती है, तो नुकसान होगा, तो बेहतर है कि अभी कार को टक्कर मार दी जाए।"
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, मिशिगन में 100 से अधिक गाड़ियों की हुई टक्कर; देखें VIDEO