भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली दूसरे नंबर पर
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली दूसरे नंबर पर
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Jan 19, 2026 05:45 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 05:45 pm IST
Image Source : getty
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस बीच आपको जानना चाहिए कि सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं। आपको पहले ही बता दें कि विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर के बल्ले से वे कितने पीछे रह गए।
Image Source : ap
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान खेले गए तीन मैचों में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने बनाए हैं। उन्होंने कुल 352 रन ठोकने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने दो तो शतक ही लगा दिए। पूरी सीरीज में डेरिल मिचेल ने 31 चौके और आठ छक्के लगाए हैं।
Image Source : ap
विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने वनडे सीरीज के तीन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए हैं। यानी वे डेरिल मिचेल से 112 रन पीछे रह गए हैं। सीरीज के दौरान कोहली एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने तीन मैचों में 20 चौके और चार छक्के लगाए।
Image Source : pti
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स इस लिस्ट में नंबर तीन पर आते हैं। उन्होंने सीरीज के तीन मैच खेलकर 150 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने सीरीज में 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। आखिरी मैच में उन्होंने शानदार सेंचुरी भी ठोकी, जो टीम इंडिया की हार की वजह बन गई।
Image Source : ap
केएल राहुल ने भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के सभी तीन मैच खेलकर 142 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने सीरीज में 13 चौके और दो छक्के लगाए।
Image Source : ap
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज के दौरान तीन मैच खेलकर 135 रन बनाने का काम किया। गिल ने पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाया था, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। गिल ने सीरीज के दौरान 16 चौके और तीन छक्के जड़े।