Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान साल 2026 का आगाज काफी खराब रहा। टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीत लिया था, उस वक्त किसी को इस बात का आभास नहीं था कि टीम लगातार दो मैच हारकर सीरीज गवां देगी, लेकिन ऐसा ही हुआ। इस बीच टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अब इस हार की कड़वी यादों को भुलाकर नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वे जल्द ही रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिए वे रवाना भी हो चुके हैं।
22 जनवरी से पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार आपसी सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। ये ऐसा दाग है, जिसे आने वाले कई साल तक शुभमन गिल शायद भूल नहीं पाएंगे। शुभमन गिल अपने खराब फार्म के कारण टी20 टीम इंडिया से भी बाहर हो गए हैं। वे भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच शुभमन गिल इंदौर से राजकोट के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उनकी टीम रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेगी। शुभमन गिल 22 जनवरी को खेलते हुए दिखाई देंगे।
पंजाब और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का मैच
शुभमन गिल इंदौर से पहले दिल्ली पहुंचेंगे, इसके बाद दिल्ली से राजकोट पहुंचेंगे। गिल रणजी में पंजाब की टीम से खेलते हैं। 22 जनवरी को पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जाएगा। पंजाब की कप्तानी इस टूर्नामेंट में नमन धीर कर रहे हैं। शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सीधे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरने वाले हैं। जडेजा सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं।
टीम इंडिया के लिए खेलने में अभी लगेगा वक्त
इस बीच शुभमन गिल पहले रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। देखना होगा कि वे कितने मैच खेलते हैं और कैसा खेल दिखाते हैं। इसके बाद वे आईपीएल में नजर आएंगे। टीम इंडिया के लिए खेलने में काफी वक्त है। अभी भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज है, इसके बाद फरवरी से लेकर मार्च तक टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इस टीम में शुभमन गिल नहीं हैं। मार्च के आखिर में आईपीएल होगा, इसमें शुभमन गिल फिर से गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में केवल एक ही मैच खेला था, जिसमें उनके बल्ले से रन नहीं बने थे।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गया धाकड़ खिलाड़ी, इस सीरीज भी हटा
ICC T20 World 2026: बांग्लादेश हुई विश्व कप से बाहर तो इस टीम की होगी एंट्री! अचानक लग जाएगी लॉटरी