Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC T20 World 2026: बांग्लादेश हुई विश्व कप से बाहर तो इस टीम की होगी एंट्री! अचानक लग जाएगी लॉटरी

ICC T20 World 2026: बांग्लादेश हुई विश्व कप से बाहर तो इस टीम की होगी एंट्री! अचानक लग जाएगी लॉटरी

बांग्लादेश की टीम अगर फरवरी से होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप नहीं खेलती है तो उसकी जगह किसी टीम की एंट्री होगी। ये आपको समझ लेना चाहिए। 21 जनवरी तक इस मामले पर आखिरी फैसला कर लिया जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 19, 2026 03:52 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 03:52 pm IST
Mustafizur Rahman- India TV Hindi
Image Source : PTI मुस्तफिजुर रहमान

ICC T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल जारी हो चुका है। मैदान तैयार किए जा रहे हैं। पहला मुकाबला होने में अभी एक महीने से भी कम का वक्त है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नाटक अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीबी का कहना है कि उनकी टीम भारत जाकर विश्व कप के मैच नहीं खेलना चाहती, उनका वेन्यू बदला जाए, लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया है कि ऐनवक्त पर ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा। हालांकि अब खबर है कि बीसीबी को 21 जनवरी तक का वक्त दिया गया है। अगर बात नहीं बनी तो बांग्लादेश की टीम बाहर हो जाएगी। ऐसे में सवाल है कि बांग्लादेश की टीम बाहर हुई तो आखिर कौन सी टीम है, जो विश्व कप खेलती हुई नजर आएगी। 

बांग्लादेश में हो रहे हैं दंगे, लगातार मारे जा रहे हैं लोग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप से पहले जबरदस्त नाटक करने पर तुला हुआ है। जब आईसीसी ने इसका शेड्यूल जारी किया था, तभी साफ था कि बांग्लादेश टीम को अपने लीग मैच भारत में खेलने होंगे। तब वो इसके लिए जारी था, लेकिन इस बीच ऐसा कुछ घटा की चीजें बदल गईं। बांग्लादेश में इस वक्त जबरदस्त दंगे हो रहे हैं और हिन्दुओं को मारा जा रहा है। इसका भारत में विरोध हुआ। इस बीच कुछ लोगों इस बात का भी विरोध किया कि जहां एक ओर बांग्लादेश में दंगा भड़का हुआ है, वहां हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है और वहां का खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान भारत से करोड़ों रुपये लेकर आईपीएल खेलेगा। जब बात ज्यादा बढ़ी तो बीसीसीआई ने केकेआर मैनेजमेंट से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के लिए कह दिया। केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बिना देरी के लिए ऐसा ही किया। 

एक खिलाड़ी को बाहर किए जाने से ​बौखला गया है बांग्लादेश ​क्रिकेट बोर्ड

बस इसी बात से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चिढ़ हुआ बैठा है। वो एक खिलाड़ी के मामले को अपनी ​प्रति​ष्ठ का विषय बना बैठा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वे भारत में जाकर अपने मैच नहीं खेलेंगे, भारत उनके लिए सुरक्षित नहीं है। कई दौर की बैठक और बातचीत के बाद आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश टीम को अपने मैच तो भारत में ही खेलने होंगे, इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा। अब खबर है कि 21 जनवरी को इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। 

बांग्लादेश नहीं तो स्कॉटलैंड की होगी टी20 विश्व कप में एंट्री

इस बीच क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी 21 जनवरी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फैसले का इंतजार करेगा और अगर बीसीबी नहीं माना तो फिर बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, उसकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री हो सकती है। टी20 विश्व कप खेलने वाली टीमों का फैसला कई मानकों के आधार पर किया जाता है, इसमें आईसीसी रैंकिंग भी एक अहम मामला है। इसी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड की टीम बांग्लादेश की जगह आ सकती है और उसी ग्रुप में रहकर अपने मैच खेलती हुई दिखाई देगी। 

सात फरवरी को ही बांग्लादेश को खेलना है अपना पहला मुकाबला

बांग्लादेश ​क्रिकेट बोर्ड ने ये भी मांग की थी कि उनका ग्रुप बदल दिया जाए और ग्रुप बी में शिफ्ट कर दिया जाए, लेकिन वहां पहले से मौजूद आयरलैंड ने अपने ग्रुप को बदलने से मना कर दिया है। ऐसे में ये भी नहीं हो पाएगा। बांग्लादेश को अपना पहला मैच पहले दिन यानी 7 फरवरी को ही खेलना है। इस दिन बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मैच शेड्यूल किया गया है, जो कोलकाता में होना है। यानी वक्त काफी कम है। आईसीसी की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मामले को निपटाया जाए, ताकि आगे की कवायद को जारी रखा जा सके। अगर बांग्लादेश अपनी मांग पर अड़ा रहा तो आईसीसी के पास एक ही विकल्प होगा कि उसकी जगह दूसरी टीम को लाया जाए। इससे बांग्लादेश क्रिकेट को बहुत ​बड़ा झटका लगेगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: कौन अंदर- कौन बाहर, पिछली T20 सीरीज से कितनी बदली टीम इंडिया?

ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement