Team India Changes: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब इसी टीम से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 21 जनवरी को ही है, जिसमें ज्यादा वक्त नहीं है। न्यूजीलैंड और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड करीब करीब एक जैसा ही रहेगा। इस बीच आपको जानना चाहिए कि पिछली सीरीज से लेकर अब तक भारत की टी20 टीम में आखिर कितना बदलाव हुआ है।
श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद भारत की टी20 टीम में हुई है वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो गया था। इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय प्लेयर्स का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। इस टी20 सीरीज में जो सबसे बड़ा नाम शामिल किया गया है, वो श्रेयस अय्यर हैं। जिन्हें 2023 के बाद पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल होने का मौका मिला है। हालांकि जब टीम का ऐलान किया गया था, तब वे टीम में नहीं थे। बाद में जब तिलक वर्मा अपनी परेशानी के कारण पहले तीन मैचों से बाहर हुए तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। वे खेलेंगे कि नहीं, इसके बारे में कुछ अभी मुश्किल है।
ईशान किशन भी भारत की टी20 टीम का बने हैं हिस्सा
श्रेयस के अलावा और जो खिलाड़ी पिछली सीरीज में नहीं थे, लेकिन इस बार खेलते हुए दिखाई देंगे, उसमें रिंकू सिंह और ईशान किशन का नाम शामिल है। ईशान किशन भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2023 में खेला था। रिंकू सिंह हालांकि एशिया कप के स्क्वाड में शामिल थे, वे उसका फाइनल भी खेले, लेकिन इसके बाद बाहर कर दिए गए, अब उनकी वापसी हो गई है। रवि बिश्नोई भी उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जिनकी वापसी हुई है। वे भी पहले टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन जब वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होकर बाहर हो गए तो उन्हें बुलाया गया है। बिश्नोई ने अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी 2025 में खेला था।
शुभमन गिल टी20 टीम से हो चुके हैं बाहर, पिछली सीरीज में थे उपकप्तान
इसके बाद अगर पिछली सीरीज खेले प्लेयर्स में से बाहर होने की बात की जाए तो उसमें सबसे प्रमुख नाम शुभमन गिल का नाम है। गिल अभी भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं और पिछली टी20 सीरीज में वे उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन लगातार नाकाम होने के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी बाहर हैं, हालांकि वे चोट के कारण चुने जाने के बाद बाहर गए हैं। जितेश शर्मा पिछली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वे चूक गए। जितेश और ईशान किशन में से एक ही खिलाड़ी को मौका मिलना था, जिसमें ईशान किशन ने बाजी मार ली।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (सिर्फ पहले तीन T20I के लिए), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा (सिर्फ आखिरी दो T20I के लिए)।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया
IND vs NZ T20Is: कब से खेली जाएगी भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज, ये है इसका पूरा शेड्यूल