तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में चार महीने का समय बचा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर मदुरान्दगम में एक बड़ी जनसभा के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के कैंपेन की शुरुआत करेंगे। 23 जनवरी को प्रस्तावित इस विशाल जनसभा की तैयारियों में राज्य BJP के नेता जुट गए हैं। इस बात की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि इस जनसभा में NDA के साथ जुड़ने जा रहे कुछ राजनीतिक दलों के साथ चुनावी गठबंधन का भी एलान किया जा सकता है।
तमिलनाडु में क्या है गठबंधन के हालात?
गौरतलब है कि तमिलनाडु में NDA का नेतृत्व AIADMK के पास है और पार्टी इस बात का संकेत दे चुकी है कि वो एक्टर विजयकांत की पार्टी DMDK के साथ चुनावी गठबंधन की चर्चा के अंतिम पड़ाव में है। हालांकि BJP, AIADMK से बागी हुए O पन्नीरसेल्वम और AMMK पार्टी के नेता T T V दिनकरण को NDA में शामिल करना चाहती है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अभी तक AIADMK महासचिव E पलनिस्वामी से इस बात को लेकर सहमति नहीं बनी है। ऐसा कहा जा रहा है कि TTV दिनकरण की पार्टी को घटक दल के रूप में संभवतः जगह मिल सकती है और इसका ऐलान 23 जनवरी को PM की मौजूदगी में किया जा सकता है। हालांकि O पन्नीर सेल्वम के साथ निजी रंजिश के चलते पलनिस्वामी उन्हें NDA का हिस्सा बनाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हैं।
AIADMK ने एक अन्य पार्टी PMK के एक धड़े के साथ गठबंधन का एलान पहले ही कर दिया है। डॉ रामदोस की पार्टी PMK, बेटे अंबु मणि रामदोस की बगावत से दो फाड़ हो गयी है। वन्नियर समुदाय पर अपनी पकड़ रखने के लिए जानी जाने वाली पार्टी के मुखिया रामदोस, बेटे को पार्टी से बेदखल करने का एलान कर चुके हैं। हालांकि, पिता ने अभी तक चुनाव में गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं बेटे अंबुमणि AIADMK से हाथ मिलाकर NDA में शामिल हो गए हैं।
मजबूत NDA गठबंधन बनाने की कोशिश
AIADMK और BJP, सत्तारूढ़ DMK कांग्रेस गठबंधन से मुकाबला करने के लिए तमिलनाडु में इस बार एक मजबूत NDA गठबंधन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक्टर विजय की पार्टी TVK को भी इन चुनावों में X फेक्टर के तौर पर देखा जा रहा है। रजनीकांत और कमल हासन की तुलना में विजय को इसीलिए असरदार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने फिल्मी करियर के चरम पर रहते हुए राजनीति में प्रवेश किया है।
किधर जाएंगे विजय?
एक्टर विजय और उनकी पार्टी TVK ने साफ किया है कि वो DMK और BJP दोनों ही दलों से समान दूरी बनाकर चलेंगे। हालांकि, AIADMK के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कुछ नेता विजय की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बैकडोर बातचीत में जुटे हुए हैं। ऐसे में इस बात की भी अटकलें हैं कि अगर TVK और AIADMK के बीच किसी तरह का समझौता होता है उस स्तिथि में BJP का क्या होगा? विजय की फ़िल्म जननायगन को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने और करूर भगड़ग को लेकर CBI से उनकी पूछताछ को भी BJP की साजिश के तौर पर तमिलनाडु में पेश किया जा रहा है।
स्टालिन सरकार के खिलाफ गुस्से की उम्मीद
BJP को उम्मीद है कि लॉ एंड आर्डर और करप्शन के मामलों को लेकर इस बार लोगों के मन में स्टालिन सरकार के खिलाफ एक गुस्सा है जिसके चलते उनका दुबारा सत्ता में लौटना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में BJP ने अपने सबसे बड़े ट्रम्प कार्ड PM मोदी से चुनावों के चार महीने पहले ही 23 जनवरी को चुनाव का बिगुल बजाने का फैसला किया है ताकि PM की छवि का भी पार्टी को फायदा मिल सके। जिस तरह PM कैम्पेन की जल्द शुरुआत कर रहे हैं उससे लगता है कि तमिलनाडु में PM आने वाले दिनों में बम्पर दौरे करेंगे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भरेंगे नामांकन, जानें कब है चुनाव