Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: सपा नेता मुलायम सिंह के परिवार में बड़ी फूट, बेटे प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान किया

यूपी: सपा नेता मुलायम सिंह के परिवार में बड़ी फूट, बेटे प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान किया

सपा नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार में बड़ी फूट सामने आई है। मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान कर दिया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 19, 2026 12:05 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 01:01 pm IST
Prateek Yadav, Aparna Yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM-PRATEEK YADAV/X-APARNA YADAV प्रतीक यादव और अपर्णा यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार में बड़ी फूट सामने आई है। मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि प्रतीक यादव, मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। वह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं। 

यहां ये भी बता दें कि अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी की राजनीति से खुद को अलग करके बीजेपी ज्वाइन की थी और वर्तमान में वह बीजेपी की नेता हैं। 

प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपर्णा यादव की तस्वीर पोस्ट करके लिखा, "मैं जल्द से जल्द इस मतलबी औरत को तलाक देने जा रहा हूं। उसने मेरे पारिवारिक रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और प्रभावशाली बनना चाहती है। अभी मेरी मानसिक हालत बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही फिक्र है। मैंने इतनी बुरी आत्मा कभी नहीं देखी और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की।"

Prateek Yadav

Image Source : PRATEEK YADAV/INSTAGRAM
प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सक्रिय राजनीति में नहीं हैं प्रतीक, अपर्णा का बिल्कुल उलट है अंदाज

प्रतीक यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं लेकिन वह सक्रिय रूप से राजनीति से हमेशा से दूर रहे हैं। वह मुख्य रूप से व्यापार करते हैं और हाई प्रोफाइल लाइफ जीते हैं। अपने कारों के कलेक्शन की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके पास कई लक्जरी गाड़ियां हैं। 

इसके विपरीत अपर्णा यादव सक्रिय राजनीति में हैं और बीजेपी की नेता हैं। वह चुनाव भी लड़ चुकी हैं। अपर्णा यादव वर्तमान में यूपी राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष भी हैं।

प्रतीक और अपर्णा की एक बेटी भी है। 

खबर लिखे जाने तक प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपर्णा यादव का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement