Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कंघी में निकलता है बालों का गुच्छा तो लगाएं इस फल से बना हेयर पैक, बालों का झड़ना हो जाएगा कम

कंघी में निकलता है बालों का गुच्छा तो लगाएं इस फल से बना हेयर पैक, बालों का झड़ना हो जाएगा कम

Hair Pack To Stop Hair Fall: बालों के टूटने से परेशान हैं तो इसके लिए बालों पर केले से बना हेयर पैक लगाएं। इससे बालों की जड़ों को सही पोषण मिलेगा और हेयर फॉल भी कम होगा। रूखे और बेजान हो रहे बालों का टूटना भी कम हो जाएगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 19, 2026 11:04 am IST, Updated : Jan 19, 2026 11:04 am IST
बालों के लिए हेयर पैक - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बालों के लिए हेयर पैक

Hair Fall Remedies: खूबसूरत बाल आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन अगर बाल रूखे और बेजान होने लगें तो हेयरफॉल की समस्या सबसे पहले परेशान करती है। बालों के टूटने से बाल कमजोर और पतले दिखने लगते हैं। ऐसा बालों को सही पोषण नहीं मिल पाने की वजह से भी होता है। जब बाल ज्यादा रूखे हो जाते हैं तो उलझनें लगते हैं जिससे कंघी करते समय बालों का पूरा का पूरा गुच्छा निकलने लगता है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। केले से बना हेयर मास्क लगाने से हेयर फॉल को कम किया जा सकता है। इससे बाल नेचुरली शाइन करने लगेंगे और बालों को कम नुकसान होगा। बालों का टूटना भी केले के हेयर पैक से कम हो जाएगा। जानिए बनाना हेयर पेक बनाने और लगाने का सही तरीका क्या है?

केले और शहद का हेयर पैक कैसे बनाएं

इसके लिए आपको पता केला लेना है। इसमें शहद मिला लें। केला और शहद दोनों ही बालों को रूखा होने से बचाते हैं। केले में पोटैशियम, नेचुरल ऑयल और विटामिन होते हैं, जो बालों की मजबूत बनाते हैं। वहीं शहद बालों को प्राकृतिक नमी देता है। पैक तैयार करने के लिए केला और 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लें। इसे बालों की जड़ों पर और बालों की लंबाई पर लगाएं। करीब 20 मिनट या आधा घंटे के लिए इसे बालों पर लगाकर रखें। आप चाहें तो शॉवर केप से बालों को कवर कर लें।

हेयर पैक लगाने के बाद बाल कैसे धोएं

हेयर पैक को समय पूरा होने के बाद बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें। इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा। अब बालों को नॉर्मल पानी या फिर किसी हल्के शैंपू से धो लें। आप कोई सल्फेट-फ्री शैम्पू भी उपयोग कर सकते हैं। बालों को ज्यादा गर्म पानी से धोने स बचें। इससे बाल ज्यादा रूखे हो जाते हैं। हफ्ते में 1 बार कम से कम इस हेयर पैक का इस्तेमाल जरूर करें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement