Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, तीन मैचों में बनाए 352 रन

IND vs NZ: वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, तीन मैचों में बनाए 352 रन

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीरीज में दो मैचों में शतक लगाया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 19, 2026 08:16 am IST, Updated : Jan 19, 2026 08:20 am IST
Daryl Mitchell- India TV Hindi
Image Source : PTI डेरिल मिचेल

तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद के दोनों मैच में कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज जीतने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड के इस कमबैक में सबसे अहम भूमिका डेरिल मिचेल की रही। इसके लिए उन्हें आखिरी मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज का अवॉर्ड का मिला।

डेरिल मिचेल ने वनडे सीरीज में लगाए दो शतक

डेरिल मिचेल ने पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था। हालांकि उसके बाद के दोनों मैच में वह शतक लगाने में कामयाब रहे। इंदौर वनडे में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों के बदौलत 50 ओवर में 337 रन बोर्ड पर लगाए थे। मिचेल ने इस मैच में 137 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे वनडे मैच में उन्होंने नाबाद 131 रन बनाए थे। दोनों मैच में शतकीय पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

सीरीज में मिचेल ने बनाए 300 से अधिक रन

डेरिल मिचेल भारत के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज के दौरान खूब रन बनाए। सीरीज के पहले मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड को हार का सामना भी करना पड़ा था, वहां भी इस कीवी बल्लेबाज ने 84 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज में डेरिल मिचेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300 रन का आंकड़ा पार किया है। इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 352 रन बनाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर रहे हैं।

अवॉर्ड मिलने के बाद डेरिल मिचेल ने क्या कहा?

प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलने के बाद मिचेल ने कहा कि  टीम में योगदान देना बहुत अच्छा लगता है और भारत में जीत हासिल करना हमारे ग्रुप के लिए बहुत खास है। एक ग्रुप के तौर पर, जिस तरह से हमने बल्ले से पार्टनरशिप की, शुरुआत में विल यंग के साथ और फिर ग्लेन फिलिप्स आए और उन्होंने वही किया जो  करते हैं, यह बहुत खास है। मैं बस पूरी तरह से प्रेजेंट में रहने की कोशिश कर रहा हूं, मैं गेंद को देखने की कोशिश कर रहा हूं और इसे बार-बार दोहरा रहा हूं।

यह भी पढ़ें

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

विदर्भ ने रचा इतिहास, सौराष्ट्र को हराकर पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement