Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कौन हैं दिव्या गणेश जो बनीं बिग बॉस तमिल 9 की विजेता? 10 साल से टीवी की दुनिया में कर रहीं काम

कौन हैं दिव्या गणेश जो बनीं बिग बॉस तमिल 9 की विजेता? 10 साल से टीवी की दुनिया में कर रहीं काम

बिग बॉस तमिल सीजन 9 का खिताब दिव्या गणेश ने अपने नाम कर लिया है। बीते 10 साल से टीवी की एक्ट्रेस दिव्या ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली और विजेता रहीं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 18, 2026 11:06 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 11:06 pm IST
Divya Ganesh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@DIVYA GANESH'S INSTAGRAM दिव्या गणेश

बिग बॉस तमिल सीजन 9 की विजेता का खिताब दिव्या गणेश के सिर सजा है। महीनों तक चले रोमांचक ड्रामे, रणनीतिक खेल और भावनात्मक उतार-चढ़ाव के बाद, बिग बॉस तमिल 9 का आधिकारिक तौर पर समापन हो गया, जिसमें दिव्या गणेश विजेता बनकर उभरीं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिव्या गणेश ने बिग बॉस तमिल सीजन 9 के घर में अपने ह्यूमर, आत्मविश्वास और दमदार गेमप्ले से सबका दिल जीत लिया। अपने बेबाक बयानों और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली दिव्या अब बिग बॉस तमिल 9 की विजेता बन गई हैं।

कौन हैं दिव्या गणेश?

12 सितंबर 1994 को जन्मीं दिव्या गणेश 31 वर्ष की हैं। उनका पालन-पोषण तमिलनाडु के रामनाथपुरम में हुआ। बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग और अभिनय में रुचि थी, जो बाद में उनका जुनून बन गया। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत में कदम रखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई। दिव्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2015 में तमिल सीरियल 'केलाडी कनमनी' से की, जो टेलीविजन में उनके उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत थी। उन्होंने 'विन्नैथांडी वरुवाया' और 'लक्ष्मी वंधाचु' जैसे कई सफल धारावाहिकों में काम किया, जिनमें उन्होंने अभिनेत्री वाणी भोजन के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने 2019 में 'भाग्यरेखा' सीरियल से तेलुगु टीवी जगत में कदम रखा और 'सुमंगली', 'बाकियालक्ष्मी' और 'चेल्लम्मा' जैसे कई सफल तमिल धारावाहिकों में अभिनय किया, जिससे वे काफी लोकप्रिय हो गईं।

2017 में हुई सगाई और टूट गई

दिव्या एक बेहद पारंपरिक और परिवार-उन्मुख व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती हैं, जो अपने दृढ़ विश्वासों को खुलकर व्यक्त करती हैं। उनकी सरल और सहज प्रकृति ने उनके प्रशंसकों की संख्या में और भी वृद्धि की है। 

खबरों के मुताबिक, दिव्या गणेश की सगाई 2017 में अभिनेता और निर्माता आरके सुरेश से हुई थी, लेकिन जल्द ही उनका रिश्ता टूट गया। तब से उनके रिश्ते के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

ये रही टॉप 5 की लिस्ट

विजेता: दिव्या गणेश

उपविजेता: सबरीनाथन

तीसरा स्थान: विक्कल्स विक्रम

चौथा स्थान: अरोरा सिंक्लेयर

ये भी पढ़ें- एआर रहमान के समर्थन में कूदे वरुण ग्रोवर, बयान के बाद म्यूजिक कंपोजर को मांगनी पड़ी थी माफी

'लोग बर्बाद करना चाहते हैं...', गोविंदा की पत्नी ने लगाए थे कई अफेयर के आरोप, अब स्टार ने दी सफाई, बोले- ये बड़े षड़यंत्र का हिस्सा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement