सिंगर अरमान मलिक का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। सिंगर इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। अपना हेल्थ अपडेट देते हुए अरमान मलिक ने एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन उन्होंने अपने अस्पताल में भर्ती होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। अरमान मलिक ने बताया कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है और इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल से शेयर की फोटो
अरमान मलिक ने खुद अस्पताल से एक तस्वीर साझा की, जिससे उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं बीते।' उनके इस तस्वीर को पोस्ट करते ही फैंस चिंता जाहिर करने लगे और उनसे उनका हाल पूछने लगे। ऐसे में सिंगर ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि अब उनकी तबीयत बेहतर है। अरमान ने आगे बताया कि वह आराम कर रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। अरमान मलिक ने अस्पताल से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके हाथ में आईवी ड्रिप लगी है।
फैंस ने सिंगर के लिए की दुआ
अरमान मलिक के इस तस्वीर को शेयर करते ही फैंस ने चिंता जाहिर करना शुरू कर दिया। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'जल्द ठीक हो जाओ'। वहीं एक ने पूछा- 'आप अस्पताल में भर्ती क्यों हैं, क्या हुआ?' सिंगर के स्वास्थ्य को लेकर ऐसे ही और भी यूजर्स ने कमेंट करते हुए चिंता जाहिर की और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसी बीच अरमान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट दोबारा शेयर किया, जिसमें लिखा था, "इस साल आपको जिन चीजों का ध्यान रखना है, उनकी सूची में खुद को भी शामिल करना न भूलें।"
पिछले दिनों अरमान मलिक भाई अमाल के चलते चर्चा में रहे
अरमान मलिक पिछले दिनों तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें और उनके भाई अमाल मलिक को आपस में कंपेयर न करने का आग्रह किया था। सिंगर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “मुझे सच में समझ नहीं आता कि कुछ लोग मुझे और अमाल को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश क्यों करते हैं। हमारे रास्ते अलग हैं, लेकिन हमारी खुशी हमेशा एक-दूसरे को आगे बढ़ते और सफल होते देखकर मिलती है। कृपया हमारी तुलना करना बंद करें। हम इससे कहीं बड़े हैं।”
ये भी पढ़ेंः इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइलेंट फिल्म, दिखाती है मरती इंसानियत की कहानी, देखकर सुन्न पड़ जाएगा दिमाग!
एआर रहमान का सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर यू-टर्न, सफाई में शेयर किया वीडियो, साफ किए अपने इरादे