जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 9वां मुकाबला न्यूजीलैंड और यूएसए की टीम के बीच में खेला गया, जो बारिश के खलल की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में यूएसए टीम के बल्लेबाज नीतीश सुदिनी के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें वह अमेरिका के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जो आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने में कामयाब हो सके। वहीं उन्होंने शतक लगाने के बाद जिस तरह से उसका जश्न मनाया उसे देख उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए, जिसमें सभी की टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन जरूर याद आ गया।
नीतीश ने शतक पूरा करने के बाद किया पर्ची सेलिब्रेशन
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ मुकाबले में यूएसए की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक समय 97 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश सुदिनी ने धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया जिसमें उन्हें अदित कप्पा का साथ मिला। नीतीश के बल्ले से इस मैच में 133 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाने के साथ नाबाद पवेलियन लौटे। नीतीश ने जब इस मैच में अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने जेब से पर्ची निकालकर उसे ड्रेसिंग रूम की तरफ अपने साथी खिलाड़ियों को दिखाया जिसे देख सभी ताली बजाने के साथ थोड़ा हैरान जरूर रह गए। बता दें कि आईपीएल 2025 के सीजन में जब अभिषेक शर्मा ने एक मुकाबले में शतक लगाया था तो उन्होंने भी इसी तरह से पर्ची निकालकर उसका जश्न मनाया था।
बारिश के चलते मुकाबला हुआ रद्द
ग्रुप-बी में शामिल न्यूजीलैंड और यूएसए दोनों टीमों के बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द होने के बाद एक-एक अंक मिला है। इसके बाद ग्रुप-बी की प्वाइंट्स में भारतीय टीम जहां अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सुपर सिक्स के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक अंक के साथ दूसरे जबकि यूएसए की टीम 2 मैचों में एक अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश अंडर-19 टीम चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें
बाबर आजम आखिर क्यों सिंगल ना लेने पर खिसिया गए थे? स्मिथ ने अब पूरे मामले से उठाया पर्दा
ODI सीरीज के बीच न्यूजीलैंड को लगा झटका, क्या भारत के खिलाफ आगे नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी?