Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम आखिर क्यों सिंगल ना लेने पर खिसिया गए थे? स्मिथ ने अब पूरे मामले से उठाया पर्दा

बाबर आजम आखिर क्यों सिंगल ना लेने पर खिसिया गए थे? स्मिथ ने अब पूरे मामले से उठाया पर्दा

बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजी के दौरान बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद बाबर जब आउट हुए तो वह काफी खिसियाए हुए दिखाई दिए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2026 08:11 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 08:11 pm IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : X/BBL स्टीव स्मिथ

वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से बाबर आजम चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसमें एक तरफ उनका ऑस्ट्रेलिया में खेली जा ही बिग बैश लीग के जारी सीजन में बल्ले से खराब प्रदर्शन करना है, तो वहीं दूसरा स्टीव स्मिथ का सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में उनको सिंगल लेने से मना करना। बाबर आजम पहली बार बीबीएल में खेलने गए हैं, जिसमें वह सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इसी में सिडनी थंडर टीम के खिलाफ मैच में बाबर आजम को स्टीव स्मिथ के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन उस मैच के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ ने बाबर को सिंगल लेने से मना कर दिया था। इसके बाद जब बाबर आजम मैच में आउट हुए तो वह पवेलियन लौटते समय काफी गुस्से में नजर आए थे, जिसके बाद अब स्टीव स्मिथ ने इस मामले को फिर से बयान दिया है।

स्मिथ ने बताया बाबर हो गए थे गलतफहमी का शिकार

स्टीव स्मिथ ने 18 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबले से पहले कमेंटेटर ईसा गुहा से इस मामले में बातचीत की। ईसा ने जब उनसे पूछा कि आपके और बाबर के बीच में सब ठीक है तो इसपर स्मिथ ने जवाब देते हुए कहा कि हम दोनों के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है और यह केवल गलतफहमी का मामला था। वह बिल्कुल ठीक हैं, हम बस बात कर रहे थे। उन्होंने पिछले मैच में बहुत अच्छा खेला था और हमारी साझेदारी शानदार थी। हम गोल्फ के बारे में बात कर रहे थे। स्मिथ ने साफ किया कि यह सब टीम रणनीति का हिस्सा था और बाबर को पहले बता दिया गया था। शायद बाबर मेरे सिंगल न लेने से खुश नहीं थे।

ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच में बाबर रहे फुस्स

पाकिस्तानी क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी माने जाने वाले बाबर आजम की बिग बैश लीग में उनके प्रदर्शन के चलते जमकर मजाक बन रहा है। बाबर अपने खराब स्ट्राइक रेट के चलते इस आलोचना का सामना कर रहे हैं। ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें बाबर आजम 7 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान भी बीबीएल में खेलने पहुंचे थे और उनका भी बल्ले से काफी शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने पूरा किया स्पेशल शतक, बन गए ये मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ छठे भारतीय खिलाड़ी

IND vs NZ: हर्षित राणा की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, फील्डिंग में कर दिया ब्लंडर; देखें VIDEO

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement