Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा ने पूरा किया स्पेशल शतक, बन गए ये मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ छठे भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने पूरा किया स्पेशल शतक, बन गए ये मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ छठे भारतीय खिलाड़ी

IND vs NZ: भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में एक खास शतक पूरा किया, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ एक स्पेशल क्लब का भी हिस्सा बन गए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2026 06:41 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 06:41 pm IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा जब इस वनडे मैच में मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपना एक खास शतक भी पूरा कर लिया, जिसके साथ ही वह एक ऐसी एलीट लिस्ट का हिस्सा बन गए जिसमें इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सहित कुल 5 खिलाड़ी हिस्सा थे।

रोहित ने घर पर खेला अपना 100 वनडे मैच

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में रोहित शर्मा की गिनती महान खिलाड़ियों में की जाती है, हालांकि उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। वहीं रोहित शर्मा जब इंदौर वनडे मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो ये घर पर उनका 100वां मुकाबला था। इसी के साथ रोहित शर्मा छठे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए जो घर पर 100 वनडे मैच खेलने में कामयाब हो सके। रोहित से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह, एमएस धोनी और विराट कोहली ने किया था। रोहित शर्मा का भारत में 100 वनडे मैचों में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 99 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 55.75 के औसत से कुल 5074 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

भारत में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर - 164 मैच
  • विराट कोहली - 130 मैच
  • एमएस धोनी - 127 मैच
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन - 113 मैच
  • युवराज सिंह - 108 मैच
  • रोहित शर्मा - 100 मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बल्ला रहा खामोश

रोहित शर्मा ने साल 2025 के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद थी। हालांकि रोहित ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें उनके बल्ले से तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 20.33 के औसत से सिर्फ 61 रन ही देखने को मिले।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: हर्षित राणा की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, फील्डिंग में कर दिया ब्लंडर; देखें VIDEO

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement