Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप लेकिन ओटीटी पर हिट रही ये फिल्म, देशभर में मुद्दे पर छिड़ी थी बहस, असल कहानी पर बनी है मूवी

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप लेकिन ओटीटी पर हिट रही ये फिल्म, देशभर में मुद्दे पर छिड़ी थी बहस, असल कहानी पर बनी है मूवी

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक तीन तलाक की व्यथा को दर्शाती है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन अब इस फिल्म ने ओटीटी पर धूम मचा दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 18, 2026 06:29 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 06:29 pm IST
Haq- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@YAMIGAUTAM हक

यामी गौतम और इमरान हाशमी डिजिटल स्पेस में एक स्टार जोड़ी के रूप में उभर रहे हैं और उनकी हालिया फिल्म 'हक' ओटीटी पर खूब धूम मचा रही है। सिनेमाघरों में अच्छी कमाई के बाद यह फिल्म 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दूसरे हफ्ते में ही इसकी व्यूअरशिप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं, यह फिल्म 2025-2026 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है।

भारत समेत इन देशों में छाई रही फिल्म

शुरुआत में धीमी गति के बाद, इस सामाजिक ड्रामा ने धूम मचा दी है और 8 देशों - नाइजीरिया, बांग्लादेश, बहरीन, श्रीलंका, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान और यूएई - में नेटफ्लिक्स पर सप्ताह की नंबर 1 गैर-अंग्रेजी फिल्म बनकर ट्रेंड कर रही है। भारत में, इस फिल्म ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है क्योंकि इसी सप्ताह 'दे दे प्यार दे 2' ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। नेटफ्लिक्स के 5 से 11 जनवरी, 2026 के आंकड़ों के अनुसार हक ने अपने दूसरे सप्ताह में 10 मिलियन व्यूइंग घंटों के मुकाबले नेटफ्लिक्स पर 4.5 मिलियन व्यूअरशिप हासिल की और नेटफ्लिक्स पर शीर्ष 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों की वैश्विक ट्रेंडिंग सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें इस सप्ताह दक्षिण कोरियाई साइंस-फिक्शन आपदा ड्रामा, द ग्रेट फ्लड, नंबर 1 पर रहा।

टॉप 10 में शामिल रही फिल्म

लगभग 10 दिनों में 79 लाख व्यूज़ के साथ, 'हक' ने 2025-2026 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली बॉलीवुड फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में जगह बना ली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह टॉप 3 में जगह बना पाती है। 2025-2026 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों की सूची देखें। ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आईं।

रेड 2 (2025): 12.3 मिलियन

सैयारा (2025): 10 मिलियन
जॉली एलएलबी 3 (2025): 9.8 मिलियन
जाट (2025): 9.4 मिलियन
देवा (2025): 8.7 मिलियन
हक (2026): 7.5 मिलियन
युद्ध 2 (2025): 6.9 मिलियन
सिकंदर (2025): 6.7 मिलियन
महावतार नरसिम्हा (2025): 6.6 मिलियन
छावा | सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (2025): 5.5 मिलियन

ये भी पढ़ें- इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइलेंट फिल्म, दिखाती है मरती इंसानियत की कहानी, देखकर सुन्न पड़ जाएगा दिमाग!

असरदार कॉमेडी के बाद भी पिट गई राहू केतु फिल्म, फुकरे की जोड़ी का नहीं चला जादू, 3 दिनों में कर पाई महज इतनी कमाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement