Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, हर्षित राणा ने कॉनवे को भेजा पवेलियन
Live now

India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, हर्षित राणा ने कॉनवे को भेजा पवेलियन

India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2026 12:00 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 02:00 pm IST
IND vs NZ- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम न्यूजीलैंड

India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है। ऐसे में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव भी देखने को मिला है, जिसमें अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है।

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आयुष बदोनी, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल।

न्यूजीलैंड - डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनोक्स, निक केली, आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, माइकल रे।

Latest Cricket News

Live updates :India vs New Zealand 3rd ODI Live Score

Auto Refresh
Refresh
  • 2:00 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    मिचेल और यंग कर रहे हैं संभलकर बल्लेबाजी

    पांच ओवर का खेल खत्म होने के बाद कीवी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल 5 और विल यंग 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों इस वक्त संभलकर बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

    डेवोन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में दूसरा झटका लगा है। वह 4 गेंदों में 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। न्यूजीलैंड का स्कोर फिलहाल 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन है।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकल्स को दिखाया पवेलियन का रास्ता

    भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका हेनरी निकल्स के रूप में पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर लगा जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर विल यंग उतरे हैं।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    न्यूजीलैंड की तरफ से कॉन्वे और निकल्स ओपनिंग में उतरे

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग में डीवोन कॉन्वे और हेनरी निकल्स की जोड़ी मैदान पर उतरी है।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंदौर वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11

    डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेकरी फाउल्क्स, काइल जेमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स।

  • 1:05 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

  • 1:04 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने जीता टॉस

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने यहां पर 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

  • 12:58 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंदौर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का रहा है अब तक दबदबा

    होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और यह अपनी छोटी बाउंड्री के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यहां पर खेले गए अब तक 7 वनडे मैचों में पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 330 से 335 रनों के बीच का देखने को मिलता है।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    न्यूजीलैंड टीम का तीसरे वनडे के लिए स्क्वाड

    डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनोक्स, निक केली, आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, माइकल रे।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आयुष बदोनी, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल।

  • 12:14 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    इंदौर में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया

    इंदौर के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारतीय टीम इस मैदान पर एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपने इस अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Hitesh Jha

    सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे को 7 विकेट से अपने नाम किया था। आखिरी मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज को अपने नाम करेगी, ऐसे में दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

     

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement