Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: रेलवे ट्रैक पर बैठ गया नशे में धुत व्यक्ति, काफी देर तक रुकी रही अमृत भारत ट्रेन

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर बैठ गया नशे में धुत व्यक्ति, काफी देर तक रुकी रही अमृत भारत ट्रेन

भुवनेश्वर में एक शख्स नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गया। इस वजह से काफी देर तक अमृत भारत ट्रेन रुकी रही। हालांकि बाद में युवक को वहां से हटाया गया।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 18, 2026 02:50 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 02:50 pm IST
नशे में रेलवे ट्रैक पर बैठा शख्स।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नशे में रेलवे ट्रैक पर बैठा शख्स।

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के राजमहल इलाके के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर बैठ गया। एहतियात के तौर पर वहां से गुजर रही अमृत भारत ट्रेन को रोकना पड़ा। काफी देर तक शख्स रेलवे ट्रैक पर बैठा रहा, जिसे हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह से व्यक्ति को रेलवे ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। यह घटना उस वक्त हुई जब अमृत भारत ट्रेन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।

रेलवे ट्रैक पर बैठा शख्स

जानकारी के अनुसार, युवक काफी देर तक नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर बैठा रहा। इस दौरान यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में घबराहट फैल गई। हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं और युवक को काबू में लिया। बताया गया कि युवक नशे की हालत में था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले जाया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इमरजेंसी ब्रैक लगाकर रोकी ट्रेन

पूर्व तट रेलवे ने घटना को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की। रेलवे के अनुसार, आज सुबह 09:49 बजे जब ट्रेन संख्या 02603 रंगापानी–नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस भुवनेश्वर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी, तभी भुवनेश्वर के लक्ष्मीसागर निवासी 38 साल के पी. अप्पन्ना राव अचानक चलती ट्रेन के सामने आ गए। ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को भुवनेश्वर यार्ड में रोक दिया। 

युवक को हिरासत में लिया

RPF और ट्रेन एस्कॉर्ट स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और RPF पोस्ट, भुवनेश्वर ले जाया गया। जांच में युवक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। रेलवे के मुताबिक, कर्मचारियों की त्वरित और पेशेवर कार्रवाई के चलते ट्रेन केवल 6 मिनट के लिए रोकी गई, जिससे सेवाओं और यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हुई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें-

सूरत में बुर्का पहनी महिला की दबंगई, बस न रोकने पर ड्राइवर को बुरी तरह पीटा; CCTV फुटेज आया सामने

VIDEO: हैदराबाद में वॉशिंग मशीन में हुआ जोरदार धमाका, मकान से उठता धुआं देख सहम गए लोग

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement