Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 90s की टॉप एक्ट्रेस, जिसका अंडरवर्ल्ड से था नाता, बॉलीवुड छोड़ बन गई साध्वी, अब कैसा है हाल?

90s की टॉप एक्ट्रेस, जिसका अंडरवर्ल्ड से था नाता, बॉलीवुड छोड़ बन गई साध्वी, अब कैसा है हाल?

90 के दशक की वो खूबसूरत हसीना, जिनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जोड़ा गया। इतना ही नहीं ड्रग माफिया से शादी की भी खबरें भी सामने आई और अब ये एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया छोड़ साध्वी बन गई हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 18, 2026 11:30 am IST, Updated : Jan 18, 2026 11:30 am IST
mamta kulkarni- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM ULTRA MOVIE ममता कुलकर्णी

90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में और डांस नंबर देने वाली ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में सलमान खान, गोविंदा से लेकर शाहरुख खान जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। अपनी खूबसूरती से सबको दीवान बनाने के बाद सालों तक इंडस्ट्री और लाइमलाइट से दूर रहीं ये हसीना, जब 24 साल बाद भारत लौटीं तो महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गईं। कभी ग्लैमर की दुनिया में अपनी अदाओं और डांस को लेकर चर्चित एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी ने अब संन्यास ले लिया और दुनिया की मोह माया त्याग साधारण जीवन जी रही हैं।

अंडरवर्ल्ड से था एक्ट्रेस का गहरा नाता

ममता कुलकर्णी ने 1992 में फिल्म 'तिरंगा' से डेब्यू किया और 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'बाजी' जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के फेमस टीवी शो 'आप की अदालत' में जब ममता कुलकर्णी से पूछा गया था कि उनपर आरोप है कि साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से दुबई में शादी कर ली थी। इस पर उन्होंने कहा कि उनका इन सब से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही ममता कुलकर्णी ने कहा कि उनका ड्रग्स मामले में कोई हाथ नहीं था। उन्हें फंसाया गया था और उनका माफिया दाउद इब्राहिम से कोई रिश्ता नहीं था।

ड्रग माफिया की पत्नी थीं ये एक्ट्रेस

ममता कुलकर्णी 2000 के बाद साल 2016 में चर्चा में आईं, जब उनके कथित पति विक्की गोस्वामी के घर पर रेड पड़ी और ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ। ड्रग तस्करी में ममता कुलकर्णी भी शामिल थीं और 12 साल जेल में रही हैं। इसी इंटरव्यू में ममता ने अपने प्यार को भी स्वीकार किया था और कहा था कि हां, विक्की गोस्वामी से उन्हें प्यार था।

ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड को क्यों कहा अलविदा

ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत भी छोड़ दिया था, जब रजत शर्मा ने ममता कुलकर्णी से पूछा कि बॉलीवुड से अचानक गायब होने की वजह क्या थी? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, 'मुझे अचानक ऐसा लगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से मेरे लिए भ्रम बन गया है जैसे एक माया जाल हो। लोग चकाचौंध के पीछे भटकते रहते हैं। इसी दौरान मुझे लगा कि अब बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए।'

ये भी पढे़ं-

'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Bigg Boss 16 फेम शिव ठाकरे ने शादी की अफवाहों पर किया रिएक्ट, बताया कब आएगी पत्नी?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement