शिव ठाकरे ने सबको तब चौंका दिया, जब उन्होंने एक मिस्ट्री वुमन के साथ शादी के कपड़ों में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। कपल को उनके गेटअप को और महाराष्ट्रीयन शादी के सेटअप को देखकर सबने अंदाजा लगाया कि मराठी एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट ने शादी कर ली है, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि ये तस्वीरें उनके हालिया शूट की थीं। साथ ही यह भी बताया कि वह 2026 में शादी करने वाले है, लेकिन अपनी होने वाली पत्नी के बारे में कुछ भी नहीं बताया।
शादी की अफवाहों पर शिव ठाकरे का रिएक्शन
कुछ दिन पहले शिव ठाकरे ने ऑनलाइन एक बड़ा धमाका किया था, जिससे सब अंदाजा लगाने लगे कि उन्होंने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से चुपचाप शादी कर ली है। बाद में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह उनके लेटेस्ट शूट का एक क्लिप था। हाल ही में, जब वह पब्लिक में आए तो पैपराजी ने उन्हें बधाई दी और उनकी सीक्रेट शादी के बारे में सवाल किए। एक वायरल वीडियो में, जब मीडिया ने उन्हें बधाई दी तो एक्टर ने पूछा, 'किस लिए?' फिर मीडिया वालों ने उन्हें उनके वायरल पोस्ट के बार में बताया, जिसमें उन्होंने शादी के कपड़े पहने थे और कैप्शन में 'आखिरकार' लिखा था।
शिव ठाकरे की कब होगी शादी
सभी अफवाहों को खत्म करते हुए, मराठी एक्टर शिव ठाकरे ने साफ किया, 'गलती से था भाई, शूटिंग थी। शूटिंग वाली शादी थी। मम्मी नहीं थी मेरी, बिना मम्मी के शादी होगी क्या?' जब वह स्टेज से जाने की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने कहा, 'भाई शादी नहीं हुई है। ऐसे जो आने वाली है वो भी नहीं आएगी।' लगभग पांच दिन पहले शिव ने अपनी और शादी के कपड़ों में सजी एक महिला की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने आगे यह भी कहा, 'इतना प्यार मिला है कि अब लग रहा है कि मुझे इसी साल शादी करनी पड़ेगी।'
शिव ठाकरे कैसे हुए मशहूर?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शिव ठाकरे रियलिटी टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना चेहरा है। वह एमटीवी रोडीज 15, बिग बॉस 16, खतरों के खिलाड़ी 13 और झलक दिखला जा 11 जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं। शिव ठाकरे ने बिग बॉस मराठी 2 की ट्रॉफी भी जीती है।
ये भी पढ़ें-
फराह खान की BMW कार से घूमते हैं कुक, दिलीप की बात सुन कोरियोग्राफर ने दिया मजेदार रिएक्शन
'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़