बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने बेबाक अंदाज, मजेदार यूट्यूब व्लॉग से इंटरनेट पर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं, लेकिन इन वीडियो का सबसे बड़ा हाईलाइट हमेशा उनका कुक दिलीप ही रहा है। कुक दिलीप अब भारत के भी पसंदीदा बन चुके हैं। लेटेस्ट एपिसोड में फराह और दिलीप 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के मुंबई वाले घर गए, जहां उन्होंने स्वादिष्ट पकवान बनाए और उनकी स्टैंड-अप कॉमेडी के बारे में बात की।
फराह खान के कुक के पास है BMW
एपिसोड के दौरान, प्रणित के पिता ने फराह से पूछा कि क्या दिलीप ने एक बड़ी कार खरीदी है, जो उनके एक वीडियो में देखी गई थी। फराह ने मजाक में कहा कि नहीं दिलीप अभी भी टू-व्हीलर इस्तेमाल करता है। फिर फराह ने दिलीप से पूछा कि क्या उसने सच में अपने लिए कार खरीदी है, जिस पर दिलीप ने जवाब दिया, 'आपकी BMW है ना!'
फराह खान के रिएक्शन ने जीता दिल
प्रणित ने मजाक में कहा कि दिलीप को अपने गांव में सबको बताना चाहिए कि BMW उसकी अपनी कार है। फराह तब हैरान रह गई, जब प्रणित के पिता ने कहा कि उन्होंने दिलीप को कार में ड्राइवर के साथ देखा था। उन्होंने कहा, 'ड्राइवर भी था? उबेद और ये दोनों कहां घूम रहे थे लोनावला में?' दिलीप इस जवाब पर हंसा, लेकिन उसने और कुछ नहीं कहा। वहीं, फराह ने आगे कहा हमारी ही कार है।
फराह ने अपने कुक को बताया स्टार
पहले अपने एक व्लॉग में दिलीप ने बताया था कि उसने दिल्ली में सिर्फ 300 में काम करना शुरू किया था, लेकिन फराह के घर पर उसकी शुरुआती सैलरी 20,000 थी। फराह ने बताया कि हालांकि उसने बीस हजार से शुरू किया था, लेकिन अब उसकी सैलरी काफी बढ़ गई है। उसने यह भी बताया कि दिलीप को उनके यूट्यूब व्लॉग्स से एक्स्ट्रा पेमेंट या कमाई का हिस्सा भी मिलता है। अब ये स्टार भी है। अपने कुकिंग वीडियो के अलावा, फराह ने दिलीप के साथ एक ट्रैवल व्लॉग सीरीज भी शुरू की और उसे मालदीव में उसकी पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर ले गई।
ये भी पढे़ं-
आंखों पर पट्टी लगाए दिखीं निक्की तंबोली, एक्ट्रेस ने फैंस को दी हेल्थ अपडेट, तस्वीर ने मचाई हलचल
शेफाली जरीवाला पर हुआ था काला जादू? पति पराग त्यागी का दावा, बताई हैरान करने वाली बात