Yuti Drishti Rajyog 2026: मौनी अमावस्या 2026 साल की पहली अमावस्या है, जिसे 18 जनवरी को पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस दिन स्नान, दान और मौन व्रत का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष की दृष्टि से भी यह दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि मौनी अमावस्या पर बुध और मंगल की विशेष युति से एक शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसका लाभ कई राशियों को मिलने वाला है।
मौनी अमावस्या 2026 पर बन रहा विशेष ज्योतिषीय संयोग
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार मौनी अमावस्या पर बुध और मंगल की युति से युति दृष्टि राजयोग (Yuti Drishti Yog 2026) बन रहा है। यह योग बुद्धि, साहस, निर्णय क्षमता और आर्थिक मजबूती का कारक माना जाता है। इस योग का प्रभाव कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।
मिथुन राशि: करियर और रिश्तों में आएगा सुधार
मौनी अमावस्या पर बना युति दृष्टि योग मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। 18 जनवरी के बाद यात्रा से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और नई जॉब की तलाश कर रहे जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और रिश्तों को प्राथमिकता देने से घर का माहौल भी बेहतर होगा।
धनु राशि: करियर में शानदार ग्रोथ के योग
धनु राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद शुभ साबित होगा। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यापारियों की नई डील्स फाइनल होने से आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही परिवार और करीबियों के साथ समय बिताने से मानसिक शांति और संतोष महसूस होगा।
कुंभ राशि: किस्मत देगी हर कदम पर साथ
मौनी अमावस्या के बाद कुंभ राशि वालों को हर कार्य में भाग्य का सहयोग मिलेगा। कारोबारियों को नए अवसर मिलेंगे और युवा वर्ग भविष्य के लिए अच्छी बचत करने में सफल होगा। दूर के मित्रों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा, खासतौर पर बुजुर्ग जातकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत की विधि और नियम, जानें कैसे माघी अमावस्या का पुण्य फल