Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बिना तेल के पानी में छाने पूरियां, खस्तापन देख रह जाएंगे हैरान

बिना तेल के पानी में छाने पूरियां, खस्तापन देख रह जाएंगे हैरान

How to Fry Puri in Water: आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग हो गए हैं। ऐसे में लोग तली हुई चीजों का सेवन करने से बच रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए पूरी की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे प पानी में तल सकते हैं।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 17, 2026 11:19 am IST, Updated : Jan 17, 2026 11:19 am IST
बिना तेल के पानी में छाने पूरियां- India TV Hindi
बिना तेल के पानी में छाने पूरियां

भंडारे वाली सब्जी हो या फिर घर पर बने छोले, पूरी के बिना इनका स्वाद अधूरा लगता है। लेकिन कई बार स्वास्थ्य कारणों की वजह से लोग तेल में तली हुई पूरी खाना पसंद नहीं करते और मजबूरन रोटी के साथ इसका सेवन करना पड़ता है। लेकिन कई बार मन पर कंट्रोल नहीं हो पाता और लोग तली हुई पूरियां खा लेते हैं जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से पूरियों का आनंद ले सकेंगे क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं पानी में कैसे खस्ता पूरी बना सकते हैं। चलिए जानते हैं। 

स्टेप 1 - सबसे पहले एक बर्तन आटा लें और इसे गूंथ लें। आटा गूंथने के बाद इसे किसी साफ कपड़े से ढककर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 

स्टेप 2 - फिर इसकी छोटी छोटी लोइयां बनाएं और पूरी बेलें। 

स्टेप 3 - अब एक कड़ाही में पानी लें और इसे उबालें। जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें बेली हुई पूरियों को एक एक कर डालें और 2-3 मिनट बाद निकालकर एक प्लेट में रखें। 

स्टेप 4 - जब सारी पूरियों को पानी में 2-3 मिनट तक पका लें तो फिर उबलते हुए पानी के ऊपर छन्नी वाला प्लेट रखें। इसमें 2-3 पूरियां डालें और फिर इसे ढककर उसे स्टीम करें। 

स्टेप 5 - स्टीम करके सारी पूरियों को अलग प्लेट में रख दें। अब एयर फ्राइर को 180 डिग्री पर गर्म करें और इसमें पूरियां डालें और 4 मिनट तक पकाएं। आप देखें कि पूरियां बिल्कुल फूल जाएंगी और खस्ता बनेगी। फिर इसे सब्जी के साथ सर्व करें और आनंद लें।  

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement