Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सर्दियों का सुपर ड्रिंक है कांजी, पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, नोट करें रेसिपी

सर्दियों का सुपर ड्रिंक है कांजी, पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, नोट करें रेसिपी

How to Make Kanji in Winter: कांजी (Kanji) सेहत का खजाना माना जाता है। यह न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि प्रोबायोटिक्स से भरपूर होने के कारण पाचन के लिए भी बेहतर माना जाता है। यहां हम आपके लिए कांजी की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। फटाफट नोट करें रेसिपी।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 16, 2026 11:36 am IST, Updated : Jan 16, 2026 11:36 am IST
कांजी की रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : FOODSHIP/YOUTUBE कांजी की रेसिपी

सर्दियों में वायरल इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सेहत को खास देखभाल की जरूरत होती है। ठंड में इम्यूनिटी बूस्टर चीजों को काना चाहिए। इन दिनों इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए कांजी का सेवन खूब किया जा रहा है। ये एक फर्मेंटेड ड्रिंक होता है जो सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। ऐसे में यहां हम आपको लिए कांजी की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। तो बिना देरी के फटाफट नोट करें कांजी की आसान सी रेसिपी। 

सामाग्री

गाजर: 500 ग्राम

पानी: 2 लीटर 

राई (पीली या काली सरसों): 2-3 बड़े चम्मच (दरदरी पिसी हुई)।

काला नमक: 1 बड़ा चम्मच (स्वादानुसार)।

सादा नमक: आधा चम्मच।

हींग: एक चुटकी।

बनाने का तरीका

स्टेप 1 - गाजर और चुकंदर को धोकर छील लें। इन्हें लंबी-लंबी उंगलियों जैसी फांकों में काट लें।

स्टेप 2 - एक बड़ा कांच का जार या मिट्टी का बर्तन लें। इसमें कटी हुई गाजर, चुकंदर और सारा पानी डाल दें।

स्टेप 3 - अब इसमें पिसी हुई राई, काला नमक, सादा नमक, लाल मिर्च और हींग डालें। एक अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 4 - जार के मुंह को एक सूती मखमली कपड़े से ढंक दें और उसे धागे या रबड़ बैंड से बांध दें।

स्टेप 5 - इस जार को 3 से 4 दिनों के लिए धूप में रखें। हर दिन इसे एक बार चम्मच से चलाएं ताकि स्वाद एक जैसा रहे।

स्टेप 6 - जब पानी का रंग गहरा मैरून हो जाए और उसमें एक अच्छी खटास आ जाए, तो समझ लीजिए कि कांजी तैयार है। फिर सुबह खाली पेट इसे पीएं। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement