Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Under 19 World Cup: लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत, जानें कहां देख पाएंगे इस मैच को Live

Under 19 World Cup: लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत, जानें कहां देख पाएंगे इस मैच को Live

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस वर्ल्ड कप में भारत पहले ही एक मैच जीत चुका है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 17, 2026 08:23 am IST, Updated : Jan 17, 2026 08:28 am IST
IND U19 vs BAN U19- India TV Hindi
Image Source : X@ICC भारत बनाम बांग्लादेश

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में 17 जनवरी को भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलेगी। इस बार टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम अजिजुल हकीम तमीम की कप्तानी में खेल रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में यूएसए को हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान भी टीम इंडिया के फैंस की नजरें तेज गेंदबाज हेनिल पटेल के अलावा युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी पर भी रहेंगी। बांग्लादेश को हराकर भारत इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा।

पहले मैच में भारत में अमेरिका को हराया था

भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि ये मैच बारिश से प्रभावित रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका को भारत ने 107 रन पर ऑल-आउट कर दिया था, जिसमें तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पांच विकेट हॉल लेने के कारनामा किया था। इसके बाद भारत को बारिश के कारण DLS के तहत 96 रनों का लक्ष्य मिला जो टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। इस बीच हम आपको बताएंगे कि भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे।

IND U19 vs BAN U19: कब और कहां देख पाएंगे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सातवें मैच का आयोजन 17 जनवरी 2026 को जिम्बाब्वे के बुलावायो में क्वीन स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर किया जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 12:30 बजे होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख पाएंगे। वहीं इस मुकाबले का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा।

IND U19 vs BAN U19 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), डी दीपेश, मोहम्मद एनान, वैभव सूर्यवंशी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, हरवंश सिंह, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह।

बांग्लादेश अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीमः अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, समिउन बसीर रतुल, शेख परवेज जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, साद इस्लाम रजिन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन और रिफत बेग।

यह भी पढ़ें

U19 World Cup में अफगानिस्तान की जीत से पॉइंट्स टेबल में मची खलबली, पाकिस्तान सबसे नीचे, जानें भारत का हाल

U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement