ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश के जारी सीजन में 16 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया मुकाबला पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में काफी चर्चा में बना हुआ है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 2 बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाबर आजम की खुलेआम बेइज्जती भी हुई। बीबीएल के मौजूदा सीजन में पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिसमें एक नाम बाबर आजम का भी शामिल है जो सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि अभी तक वह बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और वहीं सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी के दौरान उनकी जब उन्हें सिंगल लेने से मना कर दिया, तो बाबर काफी गुस्से में दिखाई दिए।
बाबर सिंगल मना किए जाने से थे काफी नाराज
सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम को 190 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करने के लिए उनकी तरफ से ओपनिंग में स्टीव स्मिथ के साथ बाबर आजम को भेजा गया। दोनों ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी जिसमें स्मिथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इसी दौरान पारी के 11वें ओवर में जब क्रिस ग्रीन के खिलाफ आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेना चाहा तो स्मिथ ने उसे मना कर दिया और पावर-सर्ज का इशारा कर दिया। इसके बाद बाबर थोड़े से गुस्से में भी दिखाई दिए तो वहीं स्टीव स्मिथ ने अगले ओवर में लगातार चार छक्के लगाने के साथ कुल 32 रन बना दिए। यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बन गया। वहीं बाबर 13वें ओवर की पहली गेंद पर जब आउट हुए तो पवेलियन जाते समय काफी गुस्से में नजर आए। अब स्मिथ ने एक रन ना लेने के पीछे के कारण का खुलासा किया है।
मुझे नहीं पता कि बाबर मुझसे सिंगल न लेने के फैसले से खुश था या नहीं
स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में 42 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों के दम पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। स्मिथ ने मुकाबला खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान सिंगल न लेने के पीछे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरी 10 ओवर्स खत्म होने के बाद कप्तान और कोच से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने तुरंत पावर-सर्ज लेने के लिए कहा था, लेकिन मैंने उन्हें एक ओवर और रुकने के लिए बोला ताकि मैं छोटी बाउंड्री को निशाना बना सकूं, इसलिए मैं पहले ओवर को खराब नहीं करना चाहता था। हमने उस ओवर में 32 रन बनाए जो एक अच्छा फैसला रहा। मुझे नहीं पता कि बाबर मेरे से सिंगल न लेने की वजह से नाराज हैं या नहीं।
बीबीएल में क्या है पावर सर्ज
बिग बैश लीग में पावर सर्ज को लेकर लेकर बात की जाए तो यह एक खास नियम है, जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 ओवर खत्म होने के बाद दो ओवर्स के लिए फिर से पावरप्ले का फायदा उठा सकती है। इस नियम के अनुसार जो एक टी20 मैच में पारंपरिक शुरू के 6 ओवर्स का पावरप्ले होता है तो वहीं बिग बैश लीग में इसे 4 ओवर का रखा गया है और बाकी के बचे पावरप्ले के 2 ओवर्स को बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 ओवर्स खत्म होने के बाद किसी भी समय ले सकती है।
ये भी पढ़ें
'मैं BCCI के साथ खड़ा हूं', भारत ना आने पर अड़े बांग्लादेश को आकाश चोपड़ा ने दिखाया आईना