Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हरी मटर या पीली मटर, कौन सी ज्यादा फायदेमंद होती है, खाने से पहले जरूर जान लें

हरी मटर या पीली मटर, कौन सी ज्यादा फायदेमंद होती है, खाने से पहले जरूर जान लें

Green Peas vs Yellow Peas: मार्केट में 2 तरह की मटर मिलती हैं। एक हरी मटर होती है और दूसरी पीली मटर, जिसे गोल्डन पीज भी कहते हैं। जानिए सेहत के लिए कौन सी मटर ज्यादा फायदेमंद है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 16, 2026 02:49 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 02:49 pm IST
हरी मटर और पीली मटर में क्या है फायदेमंद- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK हरी मटर और पीली मटर में क्या है फायदेमंद

सर्दियों में कच्ची हरी मटर मार्केट में बिकती है। इसके बाद पूरे साल आपको फ्रोजन हरी मटर ही खाने को मिलेंगी। लेकिन हरी मटर को सुखाने के बाद ये पीली मटर के नाम से भी बाजार में बिकती है। हरी मटर सूखने के बाद पीली हो जाती है। लेकिन कई बार सूखी हरी मटर भी बाजार में मिलती हैं। ये मटर की अलग किस्म होती है। ये मटर सूखने के बाद भी हरी बनी रहती है। दोनों किस्मों के पोषक तत्व भी लगभग बराबर होते हैं। हालांकि दोनों मटर का इस्तेमाल कई अलग-अलग चीजों में किया जाता है। अब कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि सेहत के लिए कौन सी मटर ज्यादा फायदेमंद है। अगर खरीद ही रहे हैं तो अच्छी किस्म की मटर ही खरीदकर घर लाएं। 

हरी मटर और पीली मटर के स्वाद का अंतर

खाने में आप हरी या पीली कोई भी मटर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन दोनों के स्वाद में थोड़ा फर्क होता है। हरी मटर में स्टार्च कम होता है और ये पीली मटर की तुलना में ज्यादा मीठी होती हैं। पीली मटर का स्वाद मिट्टी जैसा और अखरोट जैसा होता है। ये हरी मटर की तुलना में हल्की और कम तीखे स्वाद वाली होती हैं। अगर आप खाने में मटर का तेज स्वाद नहीं चाहते हैं, तो पीली मटर सबसे अच्छी रहती है। दोनों तरह की सूखी मटर को पकाने में बराबर समय ही लगता है।

हरी मटर और पीली मटर में पोषक तत्व

हरी और पीली दोनों मटर में प्रोटीन, फाइबर, बी विटामिन, मैग्नीशियम और आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ये मटर कैल्शियम, जिंक, नियासिन, विटामिन ई, फोलेट और पोटेशियम की रोजाना की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।

हरी मटर या पीली मटर क्या है फायदेमंद

वजन घटाने के लिए मटर एक बेहतरीन विकल्प है। यह पाचन में मदद करती है। भूख को कंट्रोल करने के लिए मटर अच्छी हैं। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है। छोटे से दिखने वाले मटर के दानों में भरपूर एनर्जी देने वाले तत्व छिपे हैं। मटर सूजन कम करती हैं, एनीमिया से बचाती हैं, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करती हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती हैं। मटर खाने से हार्ट को हेल्दी रखने और दिल की बीमारियों का जोखिम कम होता है। प्रोटीन पाउडर में पीली मटर का इस्तेमाल किया जाता है। दोनों ही सेहत के लिए अच्छी मानी जाती हैं लेकिन पीली मटर हरी मटर से थोड़ी महंगी होती है। 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement