India Vs New Zealand ODI Series: भारतीय टीम साल 2026 की पहली सीरीज इस वक्त खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है। पहले वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और सीरीज अभी बराबरी पर है। अब तीसरा मैच काफी अहम है। तीसरा मुकाबला कप्तान शुभमन गिल के लिए काफी ज्यादा अहम है। सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल इस मैच को जीतकर अपनी और टीम इंडिया की फजीहत होने से बचा पाएंगे, या फिर ऐसा कुछ हो जाएगा जो अभी तक कभी नहीं हुआ।
टीम इंडिया ने की थी शानदार शुरुआत, लेकिन दूसरे मैच में मिली हार
टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच जीतकर इस सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे ही मुकाबले में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केएल राहुल ने भले ही शतक लगाया हो, लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज उनके साथ खड़ा नहीं हो पाया, इसलिए टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने ना केवल शतक लगाया, बल्कि विल यंग ने भी एक दमदार पारी खेली। ऐसे में टीम इंडिया को हार मिली।
न्यूजीलैंड ने कभी भारत में आकर नहीं जीती है वनडे सीरीज
खास बात ये है कि न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम अब तक कभी भी भारत में आकर वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। भले ही कभी भी सीरीज हुई हो, कोई भी कप्तान रहा हो, टीम कैसी भी रही हो, लेकिन भारत का किला भेद पाना न्यूजीलैंड के लिए कभी आसान नहीं रहा है। इस बार क्या शुभमन गिल भारतीय टीम की लाज बचा पाएंगे, ये देखना होगा। ये शुभमन गिल के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी। बड़ी बात ये भी है कि न्यूजीलैंड ने इस वनडे सीरीज के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम नहीं भेजी है, इसके बाद भी उन्होंने सीरीज बराबरी पर लाकर खड़ी कर दी है। ये जरूर चिंता की बात है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कभी वनडे नहीं हारा है भारत
इस बीच अच्छी बात ये है कि अगला मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए ये स्टेडियम काफी लकी रहा है। भारतीय टीम इस स्टेडियम पर अभी तक कभी कोई वनडे मैच नहीं हारी है। ये आंकड़े जरूर गिल को थोड़ी सी राहत दे रहे होंगे, लेकिन जीत के लिए खेलना तो पड़ेगा ही। रन बनाने होंगे और विकेट भी जल्दी चटकाने होंगे, तभी बात बनेगी। देखना होगा कि इंदौर में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें
क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हावी है मनमानी, इस खिलाड़ी को क्यों नहीं मिल रहा मौका?