Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी से वनडे रैंकिंग में ब्लंडर, अब सुधारी गलती, विव रि​चर्ड्स और ब्रायन लारा की लिस्ट में पहुंचे विराट कोहली

आईसीसी से वनडे रैंकिंग में ब्लंडर, अब सुधारी गलती, विव रि​चर्ड्स और ब्रायन लारा की लिस्ट में पहुंचे विराट कोहली

ICC Rankings: आईसीसी ने पिछले दिनों वनडे की जो रैंकिंग जारी की थी, उसमें विराट कोहली पहले नंबर पर पहुंच गए थे, लेकिन उनके टॉप पर रहने के दिनों में गलती हुई थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 16, 2026 11:54 am IST, Updated : Jan 16, 2026 11:54 am IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ओर से साल 2026 की पहली वनडे रैंकिंग जारी की गई, लेकिन इसमें भयंकर गलती हो गई, जिसे ब्लंडर कहा जाना चाहिए। इसके बाद जब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा तो आईसीसी ने आनन फानन में इसे ठीक किया। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली एक स्थान की छलांग लगाकर पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हो गए थे, वहीं जो रोहित शर्मा टॉप पर थे, वे तीसरे नंबर पर चले गए थे।

विराट कोहली 785 की रेटिंग के साथ बने वनडे के नंबर एक बल्लेबाज

साल 2026 की पहली वनडे रैंकिंग आईसीसी ने बीते बुधवार को जारी की। बताया गया कि ये 11 जनवरी तक अपडेट की गई है। इसमें विराट कोहली 785 की रेटिंग के साथ पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हो गए। वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 784 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचने में कामयाब हो गए। इसके साथ ही आईसीसी ने भी बताया कि विराट कोहली करीब 800 दिन तक आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज रहे हैं, जो कि आंकड़ा गलत था और सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ।

अब जाकर आईसीसी ने अपनी गलती में किया सुधार

इसके बाद आईसीसी ने फिर से इस अपडेट किया। विराट कोहली उसकी रेटिंग के साथ पहले नंबर पर तो बने रहे, लेकिन साथ ही ये भी बताया गया कि विराट कोहली 1547 दिन तक आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर रहे हैं। इस मामले में रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम है। वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज कुल मिलाकर अपने करियर में 2306 दिन तक पहले नंबर पर रहे। इसके बाद ब्रायन लारा का नाम आता है। वे अपने वनडे करियर में 2079 दिन तक पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज रहे। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है। 

विराट कोहली और डेरिल मिचेल के बीच नंबर वन के लिए रोचक संघर्ष

दुनिया के अब केवल तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो 1500 से अधिक दिन तक आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे हैं। बाकी एक हजार से अधिक दिन तक तो कई खिलाड़ी टॉप पर रहे हैं। अब कोहली नंबर एक हैं, लेकिन सवाल ये है कि वे कब तक पहले नंबर की कुर्सी बरकरार रख पाते हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के ​डेरिल मिचेल ​बहुत करीब अंतर से कोहली का पीछा कर रहे हैं। अब देखना होगा कि जब अगली बार रैंकिंग आएगी तो कौन सा खिलाड़ी पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा करता है। 

यह भी पढ़ें 

वनडे में 6 साल पहले लगाया था अर्धशतक, फिर भी टीम इंडिया में खेल रहा है ये खिलाड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों की मांग के आगे झुकना पड़ा, BPL के बाकी बचे मैचों को लेकर लिया ये फैसला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement