Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Video: मॉडिफाइड साइलेंस लगाकर रौला दिखा रहा था लड़का, पुलिस ने ठोंक दिया ₹1.11 लाख का जुर्माना, कार भी जब्त की

Video: मॉडिफाइड साइलेंस लगाकर रौला दिखा रहा था लड़का, पुलिस ने ठोंक दिया ₹1.11 लाख का जुर्माना, कार भी जब्त की

पुलिस ने कार सीज करते हुए इस पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था, जिससे बहुत ज्यादा शोर हो रहा था और आग की लपटें भी निकल रही थीं।

Reported By : T Raghavan Edited By : Shakti Singh Published : Jan 15, 2026 10:52 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 10:52 pm IST
Modified Car- India TV Hindi
Image Source : X/BENGALURUTRAFFICPOLICE मॉडीफाइड कार

बेंगलुरु में पुलिस ने एक छात्र की गाड़ी पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही कार जब्त भी कर ली है। इस कार में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था, जिससे बहुत ज्यादा शोर हो रहा था और आग की लपटें भी निकल रही थीं। स्टूडेंट की कार सीज करने के साथ ही पुलिस ने गाड़ियों में गैर-कानूनी मॉडिफिकेशन और पब्लिक में परेशानी के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है।

कार में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। इससे आग और बहुत ज्यादा आवाज निकल रही थी। एक स्टुडेंट इसे चला रहा था। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी सीज की और ₹1.11 लाख का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया। यह घटना जनवरी के पहले हफ्ते में हेन्नुर रोड पर हुई। 

वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

नियम तोड़ने वाला युवक केरल का एक स्टूडेंट था उसकी गाड़ी से बहुत तेज आवाज आ रही थीं और एग्जॉस्ट से आग की लपटें दिख रही थीं। उसकी कार ने आने-जाने वालों और लोकल लोगों का ध्यान खींचा।  राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया और फुटेज तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई, जिससे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस ने सीज की कार

वायरल वीडियो के आधार पर, हेन्नुर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का पता लगाया और उसे रोक लिया। मॉडिफिकेशन की गंभीरता और उससे होने वाले पब्लिक खतरे को देखते हुए, पुलिस ने कार सीज कर ली और आगे की कार्रवाई के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस को ऑफिशियली इन्फॉर्म कर दिया।

जुर्माना भरने के बाद छूटी गाड़ी

आरटीओ अधिकारियों ने गाड़ी की अच्छी तरह से जांच की और पाया कि मॉडिफिकेशन मोटर व्हीकल एक्ट का पूरी तरह से उल्लंघन था। इसलिए, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा 1,11,500 रुपये का जुर्माना लगाया। स्टूडेंट ने पूरा जुर्माना भर दिया, जिसके बाद गाड़ी छोड़ दी गई।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: पुंछ और सांबा इलाके में दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन, एक हफ्ते में तीसरी घटना, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सास हो तो ऐसी! दामाद की खातिरदारी में 290 तरह के पकवान परोसे, देखते ही खुशी के मारे भर गईं आंखें

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement