Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जितेंद्र के गाने में बैकग्राउंड डांसर बना था ये एक्टर, अब फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहा धूम, पहचाना क्या?

जितेंद्र के गाने में बैकग्राउंड डांसर बना था ये एक्टर, अब फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहा धूम, पहचाना क्या?

बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाला ये एक्टर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गया है। इस एक्टर ने राजकुमार हिरानी, ​​आर्यन खान, प्रियदर्शन और रोहित शेट्टी जैसे कई मशूहर फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है। उन्होंने जितेंद्र के साथ डांस किया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 16, 2026 08:52 am IST, Updated : Jan 16, 2026 08:52 am IST
jeetendra- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM T-SERIES YOUTUBE जितेंद्र संग नजर आए बैकग्राउंड डांसर को पहचाना?

जितेंद्र हिंदी सिनेमा के उन एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने कई रोमांटिक और एक्शन फिल्मों में कम कर अपनी पहचान बनाई है। उनकी दमदार एक्टिंग से लेकर लुक, डांसिंग के भी दर्शक फैन हैं। शानदार फैशन सेंस के साथ-साथ जितेंद्र अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। खासतौर पर उनकी फिल्मों के गाने तो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते थे। 1989 की फिल्म 'आग से खेलेंगे' का हेल्प मी गाने में बॉलीवुड स्टार का डांस देखने लायक था। इस गाने में अभिनेता के पीछे कई बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे, जिनमें से एक आज  बॉलीवुड स्टार बन चुका है। इस फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े में नजर आ रहा ये बैकग्राउंड डांसर वही लड़का है।

बैकग्राउंड डांसर बना बॉलीवुड स्टार

फिल्म के लिए जैसे लीड कास्ट के साथ साइड आर्टिस्ट और कैरेक्टर आर्टिस्ट का होना जरूरी है। वैसे ही बैकग्राउंड डांसर भी इसका एक अहम हिस्सा होता है। अगर फिल्म में गाना है तो उसमें बैकग्राउंड डांसर होना जरूरी है। आज हम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के उसी बैकग्राउंड डांसर की बात कर रहे हैं जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छाया हुआ है। ये लड़का कोई और नहीं बल्कि अरशद वारसी हैं। इस तस्वीर में शायद उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है, लेकिन आज वह सक्सेसफुल एक्टर में से एक हैं।

संघर्ष से लड़कर लिखी सफलता की कहानी

दरअसल, बॉलीवुड के 'सर्किट' अरशद वारसी का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काले और चमकदार कपड़ों में बतौर बैकग्राउंड डांसर नाचते दिख रहे हैं। अरशद के सामने सूट-बूट मे एक्टर जितेंद्र को देखा जा सकता है। इस फिल्म का नाम 'आग से खेलेंगे' है, जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। एक्टर बनाने से पहले अरशद ने खूब संघर्ष किया। छोटी सी उम्र में ही अरशद वारसी के सिर से माा-पिता का साया उठ गया था। गुजारा चलाने के लिए वह पहले फिल्मों में छोटा-मोटा काम करते थे, लेकिन फिर उनकी किस्मत चमकी और आज वह एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं।

संजय दत्त की फिल्म ने बनाया स्टार

अरशद वारसी ने 1996 की हिट फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, लेकिन इससे पहले वह 1989 की एक फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए थे। 'तेरे मेरे सपने' अरशद के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हुई और उन्होंने जया बच्चन को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस कराने का क्रेडिट दिया था। इन 30 साल में एक्टर ने कई ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'मुन्ना भाई एम बी बी एस', 'हलचल', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'सलाम नमस्ते', 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 'धमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'इश्किया' शामिल हैं। कॉमेडी फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस और उसके सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई में सर्किट के किरदार के लिए उन्हें कॉमिक रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें-

2 घंटा 19 मिनट की वो क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसका हर सीन खड़े कर देगा रोंगटे, क्लाइमैक्स देख झन्ना उठेगा दिमाग, IMDb ने दी 7.5 रेटिंग

ओटीटी पर जरूर देखें विजय सेतुपति की ये धांसू फिल्में, एक ने दिलाया नेशनल अवॉर्ड

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement