Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बाल भी बांका नहीं कर पाएगी कड़कड़ाती ठंड, बस स्वेटर खरीदने से पहले रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

बाल भी बांका नहीं कर पाएगी कड़कड़ाती ठंड, बस स्वेटर खरीदने से पहले रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

How to buy sweaters: अगर आप सर्दियों के मौसम में कड़कड़ाती ठंड के प्रकोप से खुद को बचाना चाहते हैं, तो आपको स्वेटर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 15, 2026 09:38 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 09:38 pm IST
ठंड से बचने के लिए कैसा स्वेटर चुनना चाहिए?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK ठंड से बचने के लिए कैसा स्वेटर चुनना चाहिए?

अगर आपने सर्दियों के मौसम में सही स्वेटर नहीं चुना, तो आप सर्दी के प्रकोप से खुद को बचा नहीं पाएंगे। सर्दियों में तबीयत को बिगड़ने से बचाएं और स्वेटर खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। आज हम आपको कुछ छोटी-छोटी टिप्स के बारे में बताएंगे और अगर आपने इन टिप्स को फॉलो किया तो आप आसानी से सही स्वेटर का चुनाव कर पाएंगे। जब भी स्वेटर खरीदने जाएं, तो इस आर्टिकल में बताई गई बातों को अपने दिमाग में जरूर रखें।

चेक करें स्वेटर का फैब्रिक- सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर खरीदते समय सबसे पहले उसके फैब्रिक पर ध्यान दीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊन, मेरिनो वूल, कश्मीरी या फिर वूल ब्लेंड से बने स्वेटर अच्छे और ज्यादा गर्म होते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस मटीरियल से बने स्वेटर हल्के होते हैं और इनकी शेल्फ लाइफ भी लंबी होती है।

फिटिंग पर ध्यान दें- स्वेटर खरीदने से पहले एक बार स्वेटर को पहनकर जरूर देखिए। आपको बता दें कि स्वेटर की अच्छी फिटिंग ठंड से बचाने में मददगार साबित हो सकती है। जहां ज्यादा टाइट फिटिंग वाले स्वेटर से हवा अंदर जा सकती है, तो वहीं ज्यादा ढीले स्वेटर से गर्मी नहीं रुक पाती है। सही फिटिंग वाले स्वेटर खरीदें जिससे आप ठंड के प्रकोप से बच पाएं।

स्वेटर की बुनाई कैसी है- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ढीली बुनाई वाले स्वेटर से हवा अंदर पहुंच सकती है। यही वजह है कि आपको मोटी और घनी बुनाई वाले स्वेटर को खरीदना चाहिए। स्वेटर खरीदते समय आप अपने हाथ से छूकर महसूस कर सकते हैं कि हवा स्वेटर से पास तो नहीं हो रही है।

ऊन कितना प्रतिशत- सिर्फ स्वेटर का डिजाइन देखकर स्वेटर खरीदने का फैसला न लें। टैग पर लिखी हुई एक जरूरी जानकारी पढ़ना न भूलें। दरअसल, टैग पर लिखा होता है कि स्वेटर में कितने प्रतिशत ऊन का इस्तेमाल किया गया है। इसका सीधा-सीधा मतलब ये है कि ज्यादा ऊन वाला स्वेटर ठंड में ज्यादा फायदेमंद होगा। अगर आप चाहें, तो वूल ब्लेंड वाले स्वेटर खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement