Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कड़कड़ाती सर्दी का मौसम, ऊनी कपड़े पहनने के बाद भी कंपकंपाते हैं आप, तो आजमाएं ये उपाय

कड़कड़ाती सर्दी का मौसम, ऊनी कपड़े पहनने के बाद भी कंपकंपाते हैं आप, तो आजमाएं ये उपाय

How to keep body warm: क्या सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े पहनने के बाद भी आपको ठंड लगती है? अगर हां, तो आपके लिए ये उपाय बड़े काम के साबित हो सकते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 10, 2026 05:53 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 10:47 pm IST
ठंड से बचने के उपाय- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK ठंड से बचने के उपाय

सर्दियों के मौसम में सभी लोग न केवल घर से बाहर निकलते समय बल्कि घर के अंदर भी खुद को पूरी तरह से ढककर रखते हैं। अगर आपको ऊनी कपड़े, ऊनी टोपी, ऊनी मोजे और ऊनी मफलर पहनने के बाद भी कड़कड़ाती सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है, तो आप कुछ उपाय आजमाकर देख सकते हैं। यकीन मानिए सर्दी के पूरे मौसम में आपको ज्यादा ठंड महसूस नहीं होगी। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? आइए जानते हैं...

करें विंडप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल- अगर आप भी सर्दियों के मौसम में बाहर निकलते समय पॉलिएस्टर और डेनिम की जैकेट पहनते हैं, तो आपको बता दें कि ये जैकेट्स दिखने में तो काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन ठंडी हवा को रोकने के लिए ये ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाएंगी। आप इस बार सर्दियों के मौसम में विंडप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंस जैकेट का इस्तेमाल करके देखिए। सर्दियों के लिए डाउन फेदर जैकेट या फिर पफर जैकेट अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

गौर करने वाली बात- घर के अंदर ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन कई लोग हीटर खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते होंगे। अगर आप भी हीटर नहीं खरीदना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं। आप अपने डाइट प्लान में कुछ चीजों को सही मात्रा में और सही तरीके से शामिल करके अपने शरीर को अंदर से गर्म रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

डाइट प्लान में बदलाव- सर्दियों के मौसम में अपने डाइट प्लान में गर्म तासीर वाली खाने-पीने की चीजों को शामिल करें। अदरक, लहसुन, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, हल्दी और तुलसी का सेवन करके शरीर को गर्माहट मिल सकती है। इसके अलावा शकरकंद, गाजर, चुकंदर का सेवन भी किया जा सकता है। गुड़, शहद, घी, खजूर, अंजीर, मुनक्का, बादाम और तिल में पाए जाने वाले पोषक तत्व भी शरीर को अंदर से गर्म रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement