Masik Janmashtami 2026 Puja Vidhi, Mantra: मासिक जन्माष्टमी का व्रत हर महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। साल 2026 का पहला जन्माष्टमी व्रत माघ मास की अष्टमी तिथि को रखा जाएगा। अष्टमी तिथि 10 जनवरी 2026 को है और इस दिन मासिक कृष्ण जन्माष्टमी व्रत और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा की जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी व्रत रखने से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पारिवारिक जीवन में भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए ऐसे में जान लेते हैं जन्माष्टमी व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र आदि के बारे में विस्तार से।
मासिक जन्माष्टमी 2026 शुभ पूजा मुहूर्त
माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 10 जनवरी की सुबह 8 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी और 11 जनवरी को 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी 10 जनवरी को ही मनाई जाएगी क्योंकि जन्माष्टमी के व्रत में निशिता काल (अर्धरात्रि) की पूजा का बड़ा महत्व है। हालांकि व्रत लेने वालों को सुबह श्रीकृष्ण पूजन करने के बाद संकल्प लेना चाहिए और अर्धरात्रि में भी पूजन करना चाहिए। निशिता काल में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।