Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. ट्विंकल खन्ना का वो हीरो महाफ्लॉप रही जिसकी फिल्में, फिर डायरेक्टर बन रच दिया इतिहास, सारा अली खान को बनाया स्टार

ट्विंकल खन्ना का वो हीरो महाफ्लॉप रही जिसकी फिल्में, फिर डायरेक्टर बन रच दिया इतिहास, सारा अली खान को बनाया स्टार

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Jan 07, 2026 06:56 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 06:56 pm IST
  • बॉलीवुड में  हीरो बनने का सफर आसान नहीं है और उससे भी ज्यादा मुश्किल हीरो बने रहना। ऐसे कितने ही एक्टर आए जिन्होंने आते ही खूब हंगामा मचाया लेकिन चंद फिल्मों के बाद ही गायब हो गए। लेकिन एक हीरो ऐसा भी है जिसने ट्विंकल खन्ना और आयशा जुल्का के साथ फिल्में कीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन का जिम्मा संभाला और सुपरहिट फिल्में बना डालीं। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत से लेकर सारा अली खान को भी स्टार बना दिया। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर अभिषेक कपूर की। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
    Image Source : Instagram@gattukapoor
    बॉलीवुड में हीरो बनने का सफर आसान नहीं है और उससे भी ज्यादा मुश्किल हीरो बने रहना। ऐसे कितने ही एक्टर आए जिन्होंने आते ही खूब हंगामा मचाया लेकिन चंद फिल्मों के बाद ही गायब हो गए। लेकिन एक हीरो ऐसा भी है जिसने ट्विंकल खन्ना और आयशा जुल्का के साथ फिल्में कीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन का जिम्मा संभाला और सुपरहिट फिल्में बना डालीं। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत से लेकर सारा अली खान को भी स्टार बना दिया। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर अभिषेक कपूर की। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
  • अभिषेक कपूर ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिल्म 'आशिक मस्ताने' से अपने करियर शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ आयशा जुल्का लीड रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म को अजय कश्यप ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
    Image Source : Instagram@gattukapoor
    अभिषेक कपूर ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिल्म 'आशिक मस्ताने' से अपने करियर शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ आयशा जुल्का लीड रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म को अजय कश्यप ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
  • इसके बाद साल 1997 में फिल्म 'उफ्फ ये मोहब्बत' में ट्विंकल खन्ना के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। हालांकि ये फिल्म भी कमाई के मामले में सुपरफ्लॉप रही थी। इसके बाद अभिषेक ने शिकार में भी काम किया जिसमें उनकी हीरोइन आयशा जुल्का रहीं। लेकिन जब फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन की कमान संभाली। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
    Image Source : Instagram@gattukapoor
    इसके बाद साल 1997 में फिल्म 'उफ्फ ये मोहब्बत' में ट्विंकल खन्ना के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। हालांकि ये फिल्म भी कमाई के मामले में सुपरफ्लॉप रही थी। इसके बाद अभिषेक ने शिकार में भी काम किया जिसमें उनकी हीरोइन आयशा जुल्का रहीं। लेकिन जब फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन की कमान संभाली। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
  • साल 2006 में अभिषेक ने नया सफर शुरू किया और डायरेक्टर बन गए। इस साल उन्होंने फिल्म 'आर्यन अनब्रेकेबल' नाम की पहली फिल्म डायरेक्ट की। इसके बाद फिल्म साल 2008 में उन्होंने फिल्म बनाई 'रॉक ऑन' जो बॉक्स ऑफिस पर न केवल सुपरहिट रही बल्कि एक कल्ट बन गई। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर और प्राची देसाई ने लीड रोल निभाए। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
    Image Source : Instagram@gattukapoor
    साल 2006 में अभिषेक ने नया सफर शुरू किया और डायरेक्टर बन गए। इस साल उन्होंने फिल्म 'आर्यन अनब्रेकेबल' नाम की पहली फिल्म डायरेक्ट की। इसके बाद फिल्म साल 2008 में उन्होंने फिल्म बनाई 'रॉक ऑन' जो बॉक्स ऑफिस पर न केवल सुपरहिट रही बल्कि एक कल्ट बन गई। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर और प्राची देसाई ने लीड रोल निभाए। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
  • इसके बाद अभिषेक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' को डायरेक्ट किया। इस फिल्म में से उन्होंने राजकुमार राव, अमित साध और सुशांत सिंह राजपूत को भी पहचान दिलाई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और लोगों के दिलों में बस गई। इसी फिल्म ने सुशांत सिंह को स्टारडम मिला था। इसके बाद फिल्म फितूर डायरेक्ट की है। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
    Image Source : Instagram@gattukapoor
    इसके बाद अभिषेक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' को डायरेक्ट किया। इस फिल्म में से उन्होंने राजकुमार राव, अमित साध और सुशांत सिंह राजपूत को भी पहचान दिलाई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और लोगों के दिलों में बस गई। इसी फिल्म ने सुशांत सिंह को स्टारडम मिला था। इसके बाद फिल्म फितूर डायरेक्ट की है। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
  • साल 2018 में अभिषेक कपूर ने 'केदारनाथ' फिल्म को भी डायरेक्ट किया था जिसमें सारा अली खान ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म केदारनाथ सुपरहिट रही थी और सारा अली खान स्टार बन गई थीं। बीते दिनों फिल्म 'आजाद' को भी उन्होंने डायरेक्ट किया था जिसमें राशा थडानी ने अपने किरयर की शुरुआत थी। इसके साथ ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी अपने करियर की शुरुआत की है। हालांकि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। (Image Source-Instagram@gattukapoor)
    Image Source : Image Source-Instagram@gattukapoor
    साल 2018 में अभिषेक कपूर ने 'केदारनाथ' फिल्म को भी डायरेक्ट किया था जिसमें सारा अली खान ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म केदारनाथ सुपरहिट रही थी और सारा अली खान स्टार बन गई थीं। बीते दिनों फिल्म 'आजाद' को भी उन्होंने डायरेक्ट किया था जिसमें राशा थडानी ने अपने किरयर की शुरुआत थी। इसके साथ ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी अपने करियर की शुरुआत की है। हालांकि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। (Image Source-Instagram@gattukapoor)