Sanju Samson and Yuvraj Singh Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया क्वे स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत के स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह मिली है। वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इस अहम टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह इन दिनों नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप की तैयारियों को और भी पुख्ता करना चाहेगी।
युवराज सिंह से टिप्स लेते हुए नजर आए संजू सैमसन
संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज से पहले संजू सैमसन युवराज सिंह से बल्लेबाजी के टिप्स लेते दिखे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संजू सैमसन को युवराज फुटवर्क से जुड़े टिप्स देते हुए नजर आ रहैं हैं और सैमसन ठीक उनके सामने खड़े होकर उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए नजर आए।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से संजू सैमसन का प्रदर्शन रहा है शानदार
2024 T20 वर्ल्ड कप और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद संजू सैमसन को T20 इंटरनेशनल में ओपनर के तौर पर काफी मौके मिले और वहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 18 मैचों में 32.88 की औसत और 178 के शानदार स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद सैमसन की जगह टीम में पक्की नहीं हो पाई। शुभमन गिल के वापसी के बाद उन्होंने कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा।
T20Is में कैसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन?
टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो वह अच्छा रहा है। सैमसन ने अभी तक 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और वहां उन्होंने मैचों की 44 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1032 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 111 है। न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और फिर टी20 वर्ल्ड कप संजू सैमसन के लिए करियर के लिए बेहद अहम है। वह इस दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने उतारी अर्शदीप सिंह की नकल, रोहित शर्मा भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी; देखें VIDEO
मुंबई इंडियंस की कोच को नहीं पची RCB के खिलाफ हार, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कही ये बात