-
Image Source : instagram/@actorprabhas
'रिबेल' स्टार प्रभास अब अपनी लेटेस्ट फिल्म 'द राजा साब' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने पहले ही दिन उनके बेजोड़ स्टारडम का ऐलान कर दिया है। प्रभास ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताकत साबित कर दी है। उनकी फिल्म 'द राजा साहब' ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात तो ये है कि प्रभास अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक, दो नहीं, बल्कि छह फिल्मों के साथ वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग करने वाले पहले और इकलौते इंडियन स्टार अभिनेता बन गए हैं।
-
Image Source : instagram/@actorprabhas
अगर आप भी हॉरर-कॉमेडी जॉनर के लवर हैं, लेकिन आपके पास प्रभास की फिल्म देखने सिनेमाघर जाने का समय नहीं है तो हम आपको कुछ ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनका आप घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं, क्योंकि ये फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं।
-
Image Source : instagram/@primevideoin
भूतनाथ- 2008 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे भूत के किरदार में थे, जो एक बच्चे का पक्का दोस्त बन जाता है। फिल्म में उनके साथ जूही चावला और शाहरुख खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
-
Image Source : instagram/@primevideoin
चंद्रमुखी- रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी जॉनर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म की कहानी एक पुराने महल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें चंद्रमुखी की आत्मा का भी वास है। ये फिल्म जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
-
Image Source : instagram/@primevideoin
भूल-भुलैयाः अक्षय कुमार, विद्या बालन स्टारर ये हॉरर-कॉमेडी, बॉलीवुड की सबसे सफल हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में विद्या बालन ने 'मंजुलिका' का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं अक्षय कुमार ने भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको लोट-पोट कर दिया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
-
Image Source : instagram/@jiohotstar
स्त्री- राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना स्टारर ये फिल्म सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी फिल्में में से एक है। जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब हंसाती भी है। ये फिल्म हंसाने-डराने के साथ एक जरूरी संदेश भी देती है। फिल्म प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
-
Image Source : instagram/@jiohotstar
मुंज्याः छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था। फिल्म महाराष्ट्र की लोककथा पर आधारित है, जिसमें एक ऐसे ब्राह्मण लड़के 'गोटिया' (मुंज्या) की कहानी है, जिसे अपने से बड़ी उम्र की लड़की 'मुन्नी' से प्यार हो जाता है। लेकिन, उसकी मुन्नी से शादी की इच्छा अधूरी रह जाती है और वह मर जाता है, जिसके बाद वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है। इसके बाद कहानी में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जो हंसा-हंसा कर पेट में दर्द और कई जगह पर डर के मारे आंखें बंद करने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।