Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी बनेगी दुल्हन, बर्फीली वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, दिया रोमांटिक सरप्राइज

श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी बनेगी दुल्हन, बर्फीली वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, दिया रोमांटिक सरप्राइज

'इंग्लिश विंग्लिश' फेम नविका कोटिया जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें साझा कीं, जिन पर यूजर भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 10, 2026 06:19 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 06:19 pm IST
navika kotia- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NAVIKA_KOTIA नविका कोटिया।

'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी के किरदार शशि गोडबोले की बेटी सपना आपको याद है? श्रीदेवी की इस चर्चित फिल्म में उनकी बेटी सपना का किरदार नविका कोटिया ने निभाया था, जो एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन, इस बार नविका अपनी किसी फिल्म, सीरीज या एक्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। नविका ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वह जल्दी ही शादी करने जा रही हैं और इस जानकारी को शेयर करने के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपेन रोमांटिक प्रपोजल की भी झलक शेयर कर दी है। जी हां, नविका ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा और रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए माजेन मोदी से अपनी सगाई का ऐलान किया है।

बर्फीली वादियों में मिला प्रपोजल

नविका कोटिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड और रियल एस्टेट डेवलपर माजेन मोदी को उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते देखा जा सकता है। नविका को माजेन ने एक बेहद रोमांटिक लोकेशन पर प्रपोज किया। बर्फीली वादियों के बीच नविका को रोमांटिक सरप्राइज देकर माजेन ने उनके लिए सबकुछ बेहद खास बना दिआ। वीडियो में नविका पिंक कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में आंखों पर पट्टी बांधे नजर आ रही हैं और उनके होने वाले पति माजेन ब्लू सूट में दिखाई दे रहे हैं।

शैम्पेन के साथ मनाया जश्न

वीडियो में माजेन को अपनी लेडी लव को खूबसूरत और रोमांटिक सरप्राइज देने के लिए बर्फ से ढकी पहाड़ी में साथ ले जाते देखा जा सकता है। जहां उन्होंने खूबसूरत लाल गुलाब, शैम्पेन और खूबसूरत केक के साथ नविका का स्वागत किया। इस केक पर नविका के लिए माजेन ने 'आई लव यू नविका' का एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा था। और इसके बाद उन्होंने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में घुटने पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज किया।

दोस्तों और फैंस ने दी बधाई

नविका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अब तक का सबसे रोमांटिक प्रपोजल'। नविका के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके सेलिब्रिटी दोस्तों और फैंस ने उन्हें बधाई दी। उल्का गुप्ता लिखती हैं- 'बधाई हो नविका कोटिया। ये देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।' उनके इस पोस्ट पर कई फैंस ने भी प्रतिक्रिया दी और नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दी है।

नविका का करियर

बता दें, नविका कोटिया ने एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2008 में आए शो 'कसम से' में काम किया और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने श्रीदेवी की 'इंग्लिश विंग्लिश' और टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सहित कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। इसके अलावा वह अब ओटीटी की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ेंः इकलौते बेटे की मौत बाद सिंगर ने दिया सुपरहिट गाना, दर्द में घुले बोल-संगीत, 4.49 मिनट का सॉन्ग सुन नहीं थमेंगे आंसू

हाथों में बंदूक लेकर लौट रही 90 के दशक की ये सुंदर सुशील हीरोइन, तीसरे पार्ट की रिलीज डेट का किया ऐलान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement