Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तृप्ति डिमरी का वो हीरो, जिसने हर किरदार से खरोंचा दिमाग, अब शाहिद संग दिखाएंगे एक्शन का बवंडर

तृप्ति डिमरी का वो हीरो, जिसने हर किरदार से खरोंचा दिमाग, अब शाहिद संग दिखाएंगे एक्शन का बवंडर

ओ रोमियो में शाहिद कपूर एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं और 13 फरवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है। साथ ही इस फिल्म में एक एक्टर ऐसा भी है जो तृप्ति डिमरी का हीरो रहा है और खूब तारीफें बटोर चुका है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 10, 2026 07:38 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 07:38 pm IST
Avinash Tiwary- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@AVINASHTIWARY15 अविनाश तिवारी

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर आज रिलीज हो गया है और इसमें उनका गैंगस्टर लुक खूब वायरल हो रहा है। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म में एक और एक्टर हैं जो अपने खूंखार अंदाज को लेकर भी चर्चा में हैं और तृप्ति डिमरी के साथ शानदार फिल्म दे चुका है। इस एक्टर की हर फिल्म में कुछ ऐसा किरदार देखने को मिला कि दिमाग के किसी कोने में हलचल जरूर पैदा करता है। हम बात कर रहे हैं फिल्म लैला मजनू में तृप्ति डिमरी के हीरो रहे अविनाश तिवारी की। 

तृप्ति डिमरी संग की फिल्म तो मिली पहचान

अविनाश तिवारी बीते कुछ साल में कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं और एक सुपरहिट सीरीज भी दे चुके हैं। लेकिन उन्हें पहचान दिलाई थी साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'लैला मजनू' ने जिसे इम्तियज अली ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन लोगों के दिलों में बस गई थी। इसी फिल्म ने अविनाश को पहचान दिलाई और सिनेमाई दुनिया में उन्हें काम भी। इसके बाद अविनाश ने घोस्ट स्टोरीज और बुलबुल जैसी शानदार कहानियों में भी अपनी छाप छोड़ी। साल 2022 में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' में उन्होंने बिहार के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था। इस सीरीज में चंदन मेहतो के इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया और उन्हें एक हिट हीरो बना दिया। इसके बाद मुंबई मेरी जान नाम की सीरीज में भी काम किया और मेहता बॉयस में भी नजर आए। बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' भी उनकी शानदार फिल्मों में से एक रही। मडगांव एक्सप्रेस में भी उन्होंने अपने किरदार से काफी तारीफें बटोरीं। 

अब शाहिद कपूर संग दिखेंगे अविनाश

अब अविनाश तिवारी शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ओ रोमियो में एक धाकड़ किरदार में नजर आने वाले हैं। टीजर में इसकी झलक भी देखने को मिल रही है जिसमें बाहुबलि के भल्लालदेव स्टाइल में फाइट मारते दिख रहे हैं। टीजर में उनकी धाकड़ बॉडी देख फैन्स भी उम्मीद कर रहे हैं कि उनका किरदार धांसू होने वाला है। हालांकि अभी तक कहानी के किरदारों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिल्म मुंबई के गैंगस्टर्स के उस दौर में ले जाती है जब यहां क्रिमिनल्स का राज था और चौतरफा अंडरवर्ल्ड की तूती बोलती थी। आईएमडीबी के मुताबिक अविनाश ने फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है। अब इस फिल्म में अविनाश को देखना दिलचस्प होगा। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में तमन्ना भाटिया और तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगे। साथ ही नाना पाटेकर भी अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म ओ रोमियो 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी बनेगी दुल्हन, बर्फीली वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, दिया रोमांटिक सरप्राइज

यह कैसा पागलपन? फिल्म शो के दौरान प्रभास की एंट्री पर जश्न बना मौत का खेल, सिनेमा हॉल में लगी आग

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement