Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यह कैसा पागलपन? फिल्म शो के दौरान प्रभास की एंट्री पर जश्न बना मौत का खेल, सिनेमा हॉल में लगी आग

यह कैसा पागलपन? फिल्म शो के दौरान प्रभास की एंट्री पर जश्न बना मौत का खेल, सिनेमा हॉल में लगी आग

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शुक्रवार की पात ओडिशा के एक थियेटर में प्रभास पहुंचे तो यहां लोगों ने पटाखे जला दिया और सिनेमाघर जल उठा। जान पर खेलकर जश्न मनाया जा रहा है।

Reported By : Shubham Kumar Garga Written By : Shyamoo Pathak Published : Jan 10, 2026 06:01 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 06:48 pm IST
The Raaja Saab- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@PRABHAS द राजा साब

ओडिशा के रायगड़ा जिले में शुक्रवार रात एक सिनेमा हॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'थी राजा साब' की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक आग लग गई। यह घटना रायगढ़ा के अशोका टॉकीज में हुई, जहां फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, फिल्म की एंट्री सीन के दौरान, जैसे ही पर्दे पर प्रभास की दमदार एंट्री दिखाई गई, पूरा हॉल तालियों और शोर से गूंज उठा। दर्शक अपनी सीटों से खड़े हो गए, सीटी बजने लगी और कई लोगों ने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया। इसी जोश में कुछ प्रशंसकों ने सिनेमा हॉल के अंदर ही पर्दे के सामने आरती करना शुरू कर दिया।

हॉल में ही फोड़ दिए पटाखे

बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ लोग हॉल के भीतर पटाखे फोड़ने की कोशिश करने लगे। यह लापरवाही कुछ ही पलों में भारी पड़ गई और स्क्रीन के पास अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही दर्शकों में डर फैल गया और हॉल के अंदर चीख-पुकार मच गई। कुछ मिनटों तक सिनेमा हॉल में हालात बेहद तनावपूर्ण रहे। लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ने लगे, इस आशंका के साथ कि कहीं आग फैल न जाए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि दर्शकों और थिएटर कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग तुरंत रोक दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस घटना ने सिनेमा हॉल के अंदर इस तरह के जश्न और लापरवाही पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। 

फिल्मी सितारों के लिए पागलपन बना मौत का खेल

बता दें कि साउथ सिनेमा के सितारों की दीवानगी साफ देखने को मिलती है। फैन्स इन फिल्मी सितारों के दीवाने हैं। लेकिन सिनेमाघरों में ही पटाखे लेकर जाने वाले फैन्स ने गैरजिम्मेदाराना हरकतों की हद कर दी है। यहां न तो सिनेमाघरों ने सुरक्षा के प्रोटोकॉल फॉलो किए हैं और न ही फैन्स ने। यहां आग लगने के बाद भगदड़ मची और लोग जान बचाकर भागे। प्रभास की झलक देखने के लिए और उनके एंट्री सीन पर फैन्स ने पटाखे जलाए थे। साउथ सिनेमा के सितारों की दीवानगी अब आम लोगों के लिए जान की कीमत पर भारी पड़ने लगी है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जब फैन्स ने सिनेमाघरों में जश्न के उन्माद में पटाखे जलाकर लोगों की जान दांव पर लगाई है। (उड़ीसा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-हाथों में बंदूक लेकर लौट रही 90 के दशक की ये सुंदर सुशील हीरोइन, तीसरे पार्ट की रिलीज डेट का किया ऐलान

गैंगस्टर, जिसके 'उस्तरा' ने दाऊद को भी कर रखा था परेशान, O'Romeo में शाहिद कपूर निभा रहे हैं रोल!

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement