पाकिस्तान के कई प्लेयर्स इस समय बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। BBL में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जमान खान को मौका मिला। लेकिन अब उनका एक्शन ही जांच के दायरे में आ गया। जहां सिडनी थंडर के खिलाफ वह अच्छा नहीं कर पाए।
जमान खान के गेंदबाजी एक्शन पर वॉर्नर ने अंपायर से बात की
BBL में सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ब्रिसबेन की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मैच में खेलते हुए तेज गेंदबाज जमान खान के ‘स्लिंगशॉट’ गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बार-बार जमान के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाते और इस गेंदबाज का सामना करने के बाद मैदानी अंपायर से इस मुद्दे पर बात करते देखा गया।
जमान खान नहीं ले पाए एक भी विकेट
ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने वाले जमान खान सिडनी थंडर के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने अपने तीन ओवर में कुल 32 रन लुटा डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। लेकिन उनकी टीम को जीत मिली थी। जमान की घटना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के पुराने विवाद की याद दिलाती है। हसनैन को भी पिछले एक बिग बैश सत्र में मार्कस स्टोइनिस की आपत्ति के बाद अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हसनैन को निलंबित कर दिया गया और उन्हें अपना गेंदबाजी एक्शन सुधारने के लिए लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
ब्रिसबेन हीट ने दर्ज की जीत
सिडनी थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। इसके बाद ब्रिसबेन हीट ने 16.2 ओवर्स में उस्मान ख्वाजा के बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। सिडनी की टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने 56 गेंदों में कुल 82 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। बाद में ब्रिसबेन हीट के लिए उस्मान और मैट रेनेशॉ ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:
वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बैटिंग से मचाया तहलका, 50 गेंदों में ठोके इतने रन; बॉलर्स पस्त
टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, NZ सीरीज से पहले कही अपने दिल की बात