बॉलीवुड एक्ट्रेस माही विज बीते दिनों अपने पति जय भानुशाली से तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं। अब तलाक के बाद माही विज फिर से प्यार में पड़ गई हैं। माही ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा किया है। एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए माही ने एक भावुक कैप्शन भी शेयर किया है। माही विज ने इंस्टाग्राम पर अपने अच्छे दोस्त नदीम को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नदीम और माही एक हैं, क्योंकि उनकी आत्माएं जुड़ी हुई हैं। नदीम को केक खिलाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए माही ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो उस इंसान को जिसे मैंने चुना है, संयोग से नहीं, बल्कि दिल से। उस इंसान को जो मेरी बात तब भी सुनता है जब मैं कुछ नहीं कहती, उस इंसान को जो मेरे साथ खड़ा रहता है, इसलिए नहीं कि उसे खड़ा रहना है, बल्कि इसलिए कि वह चाहता है - तुम मेरे परिवार हो, मेरी पनाहगाह हो, मेरे हमेशा के साथी हो।'
भावुक कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर
माही ने इस पोस्ट में आगे कहा, 'तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छी दोस्त ही नहीं हो, तुम मेरा सहारा, मेरी ताकत, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं खुद जैसी हूं वैसी ही रह सकती हूं - टूटी हुई, खुश, भावुक, अपूर्ण - और फिर भी पूरी तरह से स्वीकार की हुई और प्यार महसूस करती हूं। हां, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हां, हम लड़ते भी हैं। हां, कभी-कभी हम कई दिनों तक बात नहीं करते। लेकिन चुप्पी चाहे कितनी भी लंबी हो जाए, वह हमेशा एक ही जगह आकर खत्म होती है - हम दोनों के बीच। क्योंकि हम दोनों गहराई से जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएं इस तरह से जुड़ी हुई हैं जिसे शब्दों में पूरी तरह से बयान नहीं किया जा सकता।'
मैं आपसे प्यार करती हूं नदीम: माही
माही ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि नदीम उनके जीवन के सबसे कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा है, 'जीवन हमेशा आसान नहीं रहा है, लेकिन आपके साथ होने से सब कुछ हल्का, मजबूत और बेहतर हो जाता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो आप मेरा हाथ थाम लेते हैं, जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं तो आप मुझ पर विश्वास करते हैं और आप मुझे इस तरह प्यार करते हैं कि मेरे उन हिस्सों को भी ठीक कर देते हैं जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि वे टूटे हुए हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं, नदीम - सिर्फ इसलिए नहीं कि आप कौन हैं, बल्कि इसलिए कि आप मुझे कैसा महसूस कराते हैं, आप मेरे साथ कैसे खड़े रहते हैं, आप मेरे दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हैं। आज और हमेशा।' माही विज और जय भानुशाली ने 14 साल से अधिक के वैवाहिक जीवन के बाद रविवार, 4 जनवरी को अलग होने की घोषणा की थी। इस दंपति ने 2017 में राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों को गोद लिया था और 2019 में उनकी अपनी बेटी तारा का जन्म हुआ था। उन्होंने वादा किया था कि वे अपने-अपने जीवन जीते हुए अपने तीनों बच्चों के अच्छे माता-पिता बनेंगे।
ये भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी का वो हीरो, जिसने हर किरदार से खरोंचा दिमाग, अब शाहिद संग दिखाएंगे एक्शन का बवंडर