वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आगाज हो चुका है। जारी सीजन के दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गई हैं। वहीं ओवरऑल वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में उन्होंने एलिस पेरी को पीछे छोड़ा है।
मेग लैनिंग की नजरें अब नंबर एक की पोजीशन पर
मेग लैनिंग ने साल 2023 से अब तक WPL में कुल 28 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 39.28 की औसत के साथ 982 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं एलिस पेरी ने 25 मुकाबलों में 64.80 की औसत बैटिंग करते हुए 972 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर नेट सीवर ब्रंट का नाम है, उन्होंने 31 मुकाबलों में 9 अर्धशतकों की मदद से 1101 रन बनाए हैं। ब्रंट इस वक्त एकमात्र ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हजार से अधिक रन बनाए हैं। अब मेग लैनिंग की नजरें आने वाले मैचों में नंबर एक पर पहुंचने की होगी।
मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली की टीम तीन बार पहुंची थी फाइनल में
WPL में मेग लैनिंग ने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और तीनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन दिल्ली की टीम इस दौरान एक भी बार खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी। अब इस सीजन मेग लैनिंग की कप्तानी में यूपी की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने वाली बात होगी।
रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने यूपी को हराया
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो वहां गुजरात जायंट्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए। कप्तान एश्ले गार्डनर ने 41 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ 65 रन की पारी खेली, जबकि अनुष्का शर्मा ने 44 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, सोफी डिवाइन ने 38 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 197 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई। टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, जबकि कप्तान मेग लैनिंग 30 रन बनाकर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें
WPL 2026 Points Table: मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ हासिल की पहली पोजीशन, RCB इस नंबर पर मौजूद