ठंड में सिर्फ इंसान ही नहीं पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। कड़ाके की सर्दी वाले दिनों में पौधों के पत्ते पीले पड़कर टूटने लगते हैं। सर्दियों में ज्यादातर पौधों को ग्रोथ रुक जाती है। धूप की कमी से पौधों की अच्छी ग्रोथ नहीं हो पाती है। अगर आपका मनी प्लांट का पौधा भी सर्दियों में ठीक तरीके से ग्रो नहीं कर रहा है और पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। इस मौसम में मनीप्लांट की सही देखभाल करने से सर्दियों में भी पौधे से नई और एकदम हरी पत्तियां निकलने लगेंगी। जानिए सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें?
मनी प्लांट में कौन सा फर्टिलाइजर डालें?
ठंड में मनीप्लांट को बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर या पानी की आवश्यकता नहीं होती है। अगर अच्छी धूप खिली है तो पौधा सही सलामत रहेगा और पत्तियां हरी बनी रहेंगी। इस मौसम में अगर मनी प्लांट के पौधे में कुछ दाने खाद यानि DAP या यूरिया के डाल दें, तो मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होने लगेगी। हालांकि 3-4 दाने ही ज्यादा खाद डालना पौधे की पत्तियों को जला भी सकता है। इसलिए डीएपी और खाद की मात्रा का खास ख्याल रखें।
मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए क्या करें?
मनी प्लांट में नेचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग कर पौधा तेजी से बढ़ सकता है। आप मनी प्लांट में हफ्ते में 1 बार चाय की पत्ती का पानी डाल सकते हैं। इसके अलावा कभी कॉफी का पानी भी डाल सकते हैं। आप चाहें तो मनी प्लांट में खाद के अलावा चावल का पानी भी डाल सकते हैं। 10 दिन में पौधे की गुड़ाई कर लें और इसमें हल्का पानी और दूध दिखाते रहें। इससे मनी प्लांट के पौधे की पत्तियों नई जैसी चमकने लगेंगी। धूप खिलने पर पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी और मनीप्लांट तेजी से बड़ा होने लगेगा। ध्यान रखें पौधे में ज्यादा पानी न डालें। इससे पौधा मर सकता है।