Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वृंदावन: प्रेमानंद महाराज जिस फ्लैट में रहा करते थे, उसमें लगी आग, मच गया हड़कंप

वृंदावन: प्रेमानंद महाराज जिस फ्लैट में रहा करते थे, उसमें लगी आग, मच गया हड़कंप

मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जिस फ्लैट में रहा करते थे, उसमें आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 11, 2026 08:56 am IST, Updated : Jan 11, 2026 11:10 am IST
Premanand Maharaj- India TV Hindi
Image Source : X/BHAJAN MARG-REPORTER INPUT प्रेमानंद महाराज जिस फ्लैट में रहते थे, उसमें लगी आग

वृंदावन: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज, श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी के जिस फ्लैट में रहा करते थे, उसमें आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में लगी है। हालांकि गनीमत वाली बात ये है कि प्रेमानंद महाराज अब इस फ्लैट में नहीं रहते हैं, अब वह केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी के करोड़ों फॉलोअर्स हैं, जो उनसे बहुत प्यार करते हैं। बीती रात जैसे ही ये खबर मिली कि श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगी है तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

दरअसल पहले प्रेमानंद जी इसी फ्लैट में रहा करते थे लेकिन अब वह यहां नहीं रहते हैं। अब वह केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं। जिस फ्लैट में आग लगी, वो इतनी भीषण थी कि फ्लैट के शीशे तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई।

इस मामले पर सीओ सदर पीपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण शरणम के फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। हालांकि आग पर कुछ समय में काबू पा लिया गया। जब उनसे पूछा गया कि ये फ्लैट किसका है तो उन्होंने बताया कि फ्लैट में कुछ साधु संत रुके थे लेकिन ये फ्लैट किसका है, ये जांच के बाद पता लग सकेगा।

बता दें कि प्रेमानंद महाराज राधा नाम के उपासक हैं और वह सभी को नाप जप करने की शिक्षा देते हैं। उनकी दी हुई शिक्षाओं से लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है और युवा बड़ी संख्या में प्रेमानंद जी को फॉलो करते हैं। (इनपुट: मथुरा से मोहन श्याम शर्मा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement