Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: पंत के बाहर होने पर नहीं मिला ईशान किशन को मौका, BCCI ने रिप्लेसमेंट प्लेयर का किया ऐलान

IND vs NZ: पंत के बाहर होने पर नहीं मिला ईशान किशन को मौका, BCCI ने रिप्लेसमेंट प्लेयर का किया ऐलान

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज होने से 24 घंटे पहले ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 11, 2026 10:43 am IST, Updated : Jan 11, 2026 10:43 am IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : AP ऋषभ पंत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। पंत को वडोदरा में खेले जाने वाले इस सीरीज के पहले मुकाबले से एक दिन पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते समय दाहिने निचले हिस्से में अचानक दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत वहां से हॉस्पिटल लेकर जाया गया। पंत के इस सीरीज से बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई जिसमें अब उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है।

ईशान किशन नहीं ध्रुव जुरेल को मिला मौका

ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद सभी को उम्मीद थी कि ईशान किशन को उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई ने पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में ध्रुव जुरेल को शामिल करने का ऐलान किया है। ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि  दाहिने पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस होने के बाद उन्हें MRI स्कैन के लिए ले जाया गया और BCCI मेडिकल टीम ने उनकी क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट पर एक एक्सपर्ट के साथ चर्चा की। पंत को साइड स्ट्रेन की दिक्कत का पता चला है और इसलिए उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

जुरेल को मौका मिलने की उम्मीद काफी कम

ध्रुव जुरेल को लेकर बात की जाए तो इसकी काफी कम उम्मीद है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए। टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से केएल राहुल वनडे में प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका को निभा रहे हैं और इस सीरीज में भी वही जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखाई देंगे। जुरेल ने अभी तक सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 9 मैचों में 35.30 के औसत से 459 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ 1st ODI: क्या बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? पहले वनडे के दौरान कैसा रहेगा वडोदरा का मौसम

मोहम्मद रिजवान के लगी ऐसी जगह गेंद, दर्द से मैदान पर छटपटाने लगा पाकिस्तानी खिलाड़ी; देखें VIDEO

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement