प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' बीते 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास को लोगों ने फिल्म के बाद काफी ट्रोल किया था। लेकिन अब प्रभास ने अपनी फिल्म के कलेक्शन से ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। फिल्म का कलेक्शन महज 2 दिनों में ही 100 करोड़ रुपयों के करीब पहुंच गया है। पहले दिन ही फिल्म ने 53 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। वहीं अर्ली एस्टिमेट के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 2 दिनों में 83 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है। सेकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 21 करोड़ रुपयों की कमाई की है। वहीं अब रविवार का दिन बाकी है और फिल्म 100 करोड़ रुपयों के कलेक्शन पर नजरें गढ़ाए है।
प्रभास को लोगों ने किया था ट्रोल
बता दें कि प्रभास को फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं लोगों ने यहां तक कह दिया था कि प्रभास की ये फिल्म औसत से भी कम है और उनका बाहुबलि का लॉट्री स्टारडम अब खत्म हो गया है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने 83 करोड़ रुपयों का कलेक्शन महज 2 दिनों में करके लोगों को चौंका दिया है।
संजय दत्त ने बटोरी थी तारीफें
फिल्म द राजा साब में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आई हैं। साथ ही संजय दत्त ने भी इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाया है। कहानी में संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफें भी बटोरी हैं। साथ ही प्रभास के दादा जी का किरदार निभाया है। संजय दत्त के साथ जरीना बहाव ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से काफी तारीफें बटोरी हैं। अब द राजा साब लगातार साउथ से लेकर नॉर्थ सिनेमाघरों में अपना दबदबा बरकरार रखे हुए है। देखना होगा कि क्या फिल्म रविवार को 100 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाती है या नहीं।
प्रभास की पिछली फिल्मों का ऐसा रहा था हाल
बाहुबलि फिल्म से पहले प्रभास की पहचान साउथ सिनेमा तक ही सीमित थी। हालांकि बाहुबलि से पहले प्रभास ने 'रेबेल', 'मिस्टर परफेक्ट', 'मिर्ची' जैसी हिट फिल्में दी थीं लेकिन इनका कलेक्शन 100 करोड़ रुपयों से कम का रहा था। लेकिन 2016 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबलि ने उन्हें न केवल बॉक्स ऑफिस का किंग बनाया बल्कि पैन इंडिया स्टार का तमगा भी दिलाया। हालांकि बाहुबलि के बाद प्रभास की फिल्में फिर वैसा कमाल नहीं कर पाईं। बाहुबलि के बाद प्रभास की फिल्म 'साहो' में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ था और इसने 232 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई थी। इसके बाद फिल्म 'राधे श्याम' बनाई जो फ्लॉप रही और फिर 'आदिपुरुष' ने उनकी काफी फजीहत भी कराई। साल 2023 में आई प्रभास की फिल्म 'सालार' ने उन्हें थोड़ी राहत दिलाई और ये फिल्म कमाई के मामले में औसतन रही। 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने उनकी बॉक्स ऑफिस पर वापसी कराई और सुपरहिट दी। इस फिल्म ने 1052 करोड़ रुपयों की कमाई कर एक रिकॉर्ड बनाया और अब प्रभास की राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
ये भी पढ़ें- 'मैं तुमसे प्यार करती हूं', तलाक के बाद फिर से प्यार में पड़ीं माही विज, रोमांटिक कैप्शन के साथ शेयर की क्यूट फोटो
तृप्ति डिमरी का वो हीरो, जिसने हर किरदार से खरोंचा दिमाग, अब शाहिद संग दिखाएंगे एक्शन का बवंडर