Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आप की अदालत: मुक्केबाजी की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम ने पहली बार अपने पति से तलाक की वजह बताई, जानें क्या कहा

आप की अदालत: मुक्केबाजी की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम ने पहली बार अपने पति से तलाक की वजह बताई, जानें क्या कहा

देश के चर्चित और लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में मुक्केबाजी की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम ने कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से दिया जवाब। जानें मैरी ने क्या क्या बताया?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 10, 2026 06:42 pm IST, Updated : Jan 11, 2026 12:08 am IST

नई दिल्ली, 10 जनवरी: छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम ने एक बेबाक साक्षात्कार में पहली बार 20 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अपने पति से तलाक लेने के कारणों का खुलासा किया। आज रात इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले रजत शर्मा के मशहूर टीवी शो 'आप की अदालत' में अतिथि के रूप में शामिल होकर, मुक्केबाजी की इस दिग्गज खिलाड़ी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आप की अदालत में उन्होंने  कहा, "पिछले दो सालों से मैंने इन बातों को छुपा कर रखा था।"

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल करने वाले पति को क्यों छोड़ दिया, तो मुक्केबाज मैरी कॉम ने जवाब दिया, "मैंने उसे नहीं छोड़ा, उसने मुझे धोखा दिया, उसने मुझे छोड़ दिया।" जब रजत शर्मा ने बताया कि उनके पति करुण ओन्खोलर उर्फ ओन्लर ने उनके बच्चों की देखभाल के लिए फुटबॉलर के रूप में अपना करियर कुर्बान कर दिया था, तो मैरी कॉम भड़क उठीं और बोलीं, "कैसा सफल करियर? वह गलियों में फुटबॉल खेलता था। सच कहूं तो, वह एक रुपया भी नहीं कमाता था... कुछ भी नहीं, कहां कुर्बानी दी? वो तो बस सुबह शाम सोता रहता था।"

मैरी कॉम ने आगे कहा, "वो लड़की की कमाई खाने वाला है और घर में बैठा रहता है, यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ था। मैंने इतना काम किया, पैसे कमाकर सब कुछ किया, लेकिन उसने मेरा पैसा लूटा, मेरा विश्वास तब टूटा...जब मुझे पता चला कि मेरा अकाउंट खाली हो रहा है।" मैरी कॉम बोलीं, वह एक लड़की की कमाई पर जी रहा था..उसने मेरे विश्वास का गला घोंटा, वह मेरे बैंक खाते को साफ करता रहा। 

जब रजत शर्मा ने पूछा कि उन्होंने अपने बैंक खातों की जांच क्यों नहीं की, तो मैरी कॉम ने जवाब दिया: "मैंने खातों की जांच इसलिए नहीं की, मैंने सोचा, वो मेरा पति है। मुझे लगा कि वह हमारी भलाई के लिए, अपने किसी काम के लिए पैसे निकालता होगा और खर्च कर रहा होगा।"

मैरी कॉम ने कहा, "उसने मेरे खाते से ही पैसे नहीं निकाले, उसने मेरे नाम पर बड़ा कर्ज भी ले लिया था, जब मुझे ये पता चला, मुझे कंपकंपी हुई..मुझे लगा कि ये सब क्या हो रहा है? मैं इस इंसान के साथ कैसे रहं? मैंने कितना बलिदान किया। मैं अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देख पाई..मां बन कर उन्हें ममता नहीं दे पाई, मां का प्यार अपने बच्चों को नहीं दे पाई.. इतने बलिदान के बाद मैं ऐसे आदमी के साथ कैसे जिंदगी बिता सकूंगी, मैं कैसे खुश रह सकूंगी?” 

रजत शर्मा: आपकी शादी को 20 साल हो गए, आपको नहीं पता था कि क्या चल रहा है?

मैरी कॉम: मुझे कुछ नहीं पता चला, मुझे तब पता चला जब मुझे चोट लगी, मुझे लगता है, भगवान ने ये सब बताने के लिए ही मुझे घायल करवाया होगा, मेरे अच्छे के लिए ही ऐसा किया होगा।

बॉक्सिंग लीजेंड ने एक घटना का वर्णन किया, जिसमें उन्होंने बताया, एक दिन उनके पति सुबह जल्दी उठे, अपने पीएसओ के साथ उनके बैंक गए, उनके खाते से 10 लाख रुपये निकाले लेकिन उन्हें बताया कि उन्होंने एक पुराना खाता बंद करके केवल 30,000 रुपये निकाले हैं। मैरी कॉम ने कहा, उन्होंने ऐसा दो बार किया। "मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। मेरे घायल होने के बाद मैंने उन्हें दो बार रंगे हाथों पकड़ा था।"

अपने कारोबारी साझेदार हितेश चौधरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर मैरी कॉम ने जवाब दिया: "वो तो चला गया। हम दोनों में चुपचाप तलाक हो गया।"

 जब भाजपा नेता ने कहा, हम आपको टिकट दे सकते हैं, आपके पति को नहीं।

पूर्व राज्यसभा सांसद ने 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में अपने पूर्व पति के लिए टिकट हासिल करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात की परिस्थितियों का खुलासा किया।

जब रजत शर्मा ने बताया कि उनके पूर्व पति ने आरोप लगाया था कि वह वही थीं जो उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती थीं, तो मैरी कॉम ने जवाब दिया: "इतना झूठा इंसान है। उसने झूठ बोला, मैं ऐसा नहीं कह सकती क्योंकि मुझे राजनीति पसंद नहीं है।" 

मैरी कॉम ने कहा, "मैं खुद उसे कहीं नहीं ले गई। उसने मुझे मजबूर किया था। उसने मुझसे कहा था कि मुझे अमित शाह सर के पास ले चलो और अपने पति के लिए टिकट मांगो। मैं और एक मंत्री किरेन रिजिजू सर से भी मिलने गए थे। मैं उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसे कई और लोगों से भी मिलवाती रही।

उन्होंने सबके सामने कहा, मैरी, आप चुनाव लड़ोगी तो हम टिकट देंगे, आपके पति के लिए टिकट नहीं देंगे।" 

रजत शर्मा: आप कह रही हैं कि अमित शाह ने आपसे यह कहा?

मैरी कॉम: अमित शाह सर ने नहीं बोला, एक मिनिस्टर हैं, शायद भूपेद्र यादव, उन्होंने मेरे पति के सामने यह कहा था... उसके बाद मेरे पति को टिकट नहीं मिला, फिर भी उसने चुनाव लड़ा। मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसने मुझ पर लालची होने का आरोप लगाया। मैंने अपने अकाउंट से चुनाव लड़ने के लिए उसके समर्थन में 5-6 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मैं उसे इतने पैसे नहीं देना चाहती थी, लेकिन मैंने आंख बंद करके उसका समर्थन किया। मैं जानती थी कि मेरा हित राजनीति में नहीं है। मेरे पति ने ये आरोप भी लगाया कि मैं लालची हूं। 

मैरी कॉम ने आगे कहा: "मैं अपने प्रशंसकों से कहना चाहती हूं, चाहे आप मेरा समर्थन करें या न करें, सच्चाई एक दिन सामने आएगी। मैं एक जुझारू महिला हूं, मैं लड़़ूंगी। आज मैं सच बताने आई हूं, मैं लड़ूंगी।"

उन्होंने 'आप की अदालत' के अपने साक्षात्कार का समापन बॉलीवुड गीत "तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं" गाकर किया।

बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम के साथ 'आपकी अदालत' का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा। इसका पुन: प्रसारण कल यानी रविवार को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे होगा।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया इंडिया टीवी रिस्पॉन्स से 93505 93505 इस फोन नंबर पर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:
मैरी कॉम ने शादी के 20 साल बाद पति से क्यों लिया तलाक? आप की अदालत में खोला बड़ा राज
कर्ज का नाम सुनकर क्यों कांप उठी थी मैरी कॉम? आप की अदालत में किया बड़ा खुलासा
आप की अदालत में मैरी कॉम का बड़ा खुलासा, बताया कैसे उनके पति ने किया था 10 लाख का धोखा

देखें वीडियो

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement