Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine War: 'मादुरो की तरह पुतिन को भी...' जेलेंस्की के सवाल का ट्रंप ने क्या दिया जवाब, जानें

Russia Ukraine War: 'मादुरो की तरह पुतिन को भी...' जेलेंस्की के सवाल का ट्रंप ने क्या दिया जवाब, जानें

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर जारी एक टिप्पणी का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पुतिन के साथ ऐसा नहीं कर सकते। जानें ट्रंप ने क्या कहा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 10, 2026 07:49 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 07:49 pm IST
पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (DDNEWS) पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की उन रहस्यमय टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, जिनमें उन्होंने संकेत दिया था कि वेनेजुएला में मादुरो की सत्ता हथियाने के बाद अब अगला नंबर पुतिन का हो सकता है, ट्रंप ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि इसकी ज़रूरत होगी। मुझे लगता है कि हमारे उनके साथ हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं और आगे भी रहेंगे।" शुक्रवार को ट्रंप ने जेलेंस्की के उन सुझावों को सिरे से खारिज कर दिया कि अमेरिका, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ वेनेजुएला के निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की तरह कोई अभियान चला सकता है। 

देखें ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि वे रूस और यूक्रेन युद्ध के अभी तक समाप्त नहीं होने से "बहुत निराश" हैं। उन्होंने कहा, "मैंने आठ युद्ध समाप्त किए हैं। मुझे लगा था कि यह बीच का या शायद आसान युद्ध होगा," उन्होंने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए आक्रमण का जिक्र करते हुए कहा, जो 2022 से जारी है। बता दें कि पुतिन के खिलाफ हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जिससे लड़ाई समाप्त करने के राजनयिक प्रयास और भी जटिल हो गए हैं।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ज़ेलेंस्की ने क्या की टिप्पणी

  • बता दें कि कराकस में अमेरिकी सैन्य अभियान के एक सप्ताह बाद आईं, जिसमें वेनेजुएला के पूर्व नेता निकोलस मादुरो को तड़के उनके आवास से घसीटकर अमेरिका ले जाया गया, जहां उन पर मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा। इस अभूतपूर्व कार्रवाई ने दुनिया भर की सरकारों को झकझोर दिया और अमेरिका के कुछ सहयोगियों को और भी मजबूत बना दिया।

     

  • ज़ेलेंस्की, जिनका देश रूसी सेनाओं का लगातार विरोध कर रहा है, ने मादुरो प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन का परोक्ष रूप से उल्लेख किया और कहा कि अगर किसी “तानाशाह” के साथ ऐसा बर्ताव करना है, तो “अमेरिका जानता है कि उसे आगे क्या करना है।” हालांकि, ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से उनकी इस बात को खारिज कर दिया कि वह रूसी नेता पुतिन के खिलाफ किसी तरह का कोई अभियान चलाएंगे।
     
  • युद्ध में हुए मानवीय नुकसान का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह इसे पहले नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, “पिछले महीने, उन्होंने 31,000 लोग खो दिए। उनमें से कई रूसी सैनिक थे। रूसी अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। मुझे लगता है कि हम अंततः इस मामले को सुलझा लेंगे। काश हम इसे जल्दी कर पाते क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं।”

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement