Rishabh Pant: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं और क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वह दोपहर को BCA के स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए, जो उनके बाहर होने का अहम कारण बनी। फिलहाल पंत की चोट कैसी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
चोटिल होने के बाद दर्द में दिखाई दिए थे ऋषभ पंत
क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि ऋषभ पंत गेंद लगने के बाद काफी दर्द में दिखाई दिए थे। फिर टीम के फिजियो और डॉक्टर ने उनका इलाज किया और पता चला कि चोट इतनी गंभीर है कि वह तीन मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अभी तक BCCI की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पंत सुबह तक भारतीय कैंप को छोड़ देंगे। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह कितने दिनों में फिट हो पाएंगे।
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में पहले से ही केएल राहुल के रूप में एक विकेटकीपर मौजूद है। लेकिन अगर सेलेक्टर्स पंत के रिप्लेसमेंट की घोषणा करते हैं, तो ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान ने पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी भी हो चुकी है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है।
पंत भारतीय टीम के लिए वनडे में लगा चुके एक शतक
ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2024 में खेला था। उनकी जगह भारतीय वनडे टीम में विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल निभा रहे हैं। पंत ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 31 वनडे मैचों में कुल 871 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें:
WPL 2026 में मुंबई इंडियंस ने दर्ज की अपनी पहली जीत, इस खिलाड़ी ने निभाया अहम रोल
UP vs GG: जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने किया WPL 2026 का आगाज, एश्ले गार्डनर ने खेली मैच विनिंग पारी